Dark Mode
  • day 00 month 0000
Haryana :  पानीपत नगर निगम चुनाव की वोटिंग जारी, पुलिस प्रशासन तैनात, 12 मार्च को आएगा परिणाम

Haryana : पानीपत नगर निगम चुनाव की वोटिंग जारी, पुलिस प्रशासन तैनात, 12 मार्च को आएगा परिणाम

Haryana :  हरियाणा के पानीपत नगर निगम चुनाव की वोटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। बता दें कि ये वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी, वहीं इस चुनाव का परिणाम 12 मार्च को आएगा।

 

 

Haryana :  पानीपत नगर निगम चुनाव की वोटिंग जारी, पुलिस प्रशासन तैनात, 12 मार्च को आएगा परिणाम


पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
हरियाणा में पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं वोटिंग से पहले बूथों पर मॉक पोलिंग कर मशीनों को जांच की गई है। जानकारी के मुताबिक वार्ड-4 के 45 नंबर बूथ पर मशीन खराब पाई गई है । वहीं इसे तत्काल बदल दिया गया है और नई मशीन से मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है।


चुनावी मैदान में कितने उम्मीदवार
बता दें कि पानीपत नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए चार उम्मीदवार और 26 वार्डों के पार्षद पद के लिए 103 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके साथ ही कुल 4,11,038 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद करेंगे। जानकारी के मुताबिक इनमें 1,92,164 महिलाएं, 2,18,861 पुरुष और 13 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। निगम चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लोग सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं।


सुबह करवाई गई मॉक पोल
नगर निगम चुनाव की मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू की गई । इसी के साथ पोलिंग पार्टी मतदान से एक घंटे पूर्व बूथ पर तैनात हो गए। मॉक पोल प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में कराई। सायं छह बजे तक मतदान होगा। इसके बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी।

 

Haryana :  पानीपत नगर निगम चुनाव की वोटिंग जारी, पुलिस प्रशासन तैनात, 12 मार्च को आएगा परिणाम


पुलिस प्रशासन एक्टिव
बता दें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव है, इसी के साथ पुलिसकर्मी तैनात है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है । साथ ही उन्होंने कहा कि- चुनाव के दौरान निष्पक्षता और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे ड्यूटी के दौरान शालीनता और संयम बनाए रखें और मतदाताओं के साथ नम्र व्यवहार करें ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?