Dark Mode
  • day 00 month 0000
हरियाणा से टीबी मुक्त देश अभियान की शुरुआत, जानें क्या कहा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने

हरियाणा से टीबी मुक्त देश अभियान की शुरुआत, जानें क्या कहा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने

Haryana News: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पंचकूला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 100 दिन चलेगा। भारत में टीबी पहचान व मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के लिए एक व्यापक 100 दिवसीय शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने टीबी चैम्पियन को सम्मानित भी किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि आज हमने टीबी मुक्त अभियान की शुरुआत की हैं। ये 100 दिन का कार्यक्रम है जिसके तहत 347 जिलों जहां टीबी का प्रकोप ज्यादा है वहां फोकस किया जाएगा। टेस्ट, ट्रीटमेंट से लेकर अन्य जरूरी चीजों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा। टीबी मुक्त भारत अभियान के 100 दिन मील का पत्थर साबित होंगे।

 

18 हजार पंचायतों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य - नायब सिंह
सीएम सैनी ने आगे कहा कि हरियाणा में कोई भी टीबी का मरीज न छूटे इस रणनीति पर सरकार काम रही है। टीबी मरीज को ट्रैक करने के लिए उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इस पोर्टल पर मरीजों को उनकी बीमारी से संबंधित जानकारी भी दी जा सकती है। सरकार अब तक साढ़े तीन लाख मरीजों को करोड़ों रुपये दे चुकी है। इसके साथ ही सरकार मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है। 18 हजार पंचायतों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

‘हरियाणा में 7 लाख लोगों का टीबी संक्रमण परीक्षण’
टीबी मुक्त अभियान को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें खुशी इस बात कि है कि टीबी मुक्त देश व्यापी अभियान की शुरुआत हरियाणा से हो रही है। हरियाणा निश्चय ही इस अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करके ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई व्यक्ति संक्रमित तो नहीं है। हरियाणा में करीब 7 लाख लोगों का टीबी संक्रमण का परीक्षण किया जा चुका है। जिसमें से 40 प्रतिशत लोगों में टीबी का संक्रमण मिला था. हरियाणा में टीबी एक बड़ी चुनौती है। सरकार इस चुनौती को पूरा करने का प्रयास करेगी।
बता दें कि भारत में तपेदिक की पहचान और मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यह अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 100 दिन चलेगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?