डिलीवरी बॉय बनकर खुद ऑर्डर लेने पहुंचे Zomato CEO दीपेंद्र, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
- Anjali
- October 9, 2024
इन दिनों सोशल मीडिया पर CEOs छाए हुए हैं। जहां एक ओर फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato के CEO दीपेंद्र गोयल की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं OLA के CEO भाविश अग्रवाल लगातार ट्रोल हो रहे हैं। गोयल ने डिलीवरी ब्वॉय बनने पर अपने अनुभव को वीडियो पोस्ट कर शेयर किया है. गोयल लिखते हैं, ‘अपने दूसरे ऑर्डर के दौरान मुझे एहसास हुआ कि हमें सभी डिलीवरी पार्टनर्स के लिए काम करने की स्थिति में सुधार के लिए मॉल के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। मॉल्स को भी डिलीवरी पार्टनर्स के प्रति ज्यादा मानवीय होना चाहिए।
डिलीवरी बॉय बनकर खुद ऑर्डर लेने पहुंचे दीपेंद्र गोयल
Zomato के CEO दीपेंद्र गोयल पिछले दिनों डिलीवरी पार्टनर्स का दर्द समझने के लिए डिलीवरी बॉय की यूनिफॉर्म पहनकर खुद ही खाना डिलीवर करने पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। डिलीवरी के दौरान दीपेंद्र ने वीडियो रिकॉर्ड किया था जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपेंद्र डिलीवरी बॉय की यूनिफॉर्म में हैं। वो खाना लेने गुरुग्राम के एम्बियंस मॉल पहुंचते हैं जहां गार्ड उन्हें रोककर दूसरे रास्ते से आने के लिए कहता है।
मॉल के मेन एंट्रेंस से नहीं मिली एंट्री
वीडियो में गोयल जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की लाल वर्दी में मॉल के एंट्री गेट पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में ऑर्डर पिक अप करते समय उन्हें सीढ़ियों का इस्तेमाल करने को कहा गया। उन्हें मॉल के अंदर मेन एंट्रेंस के जरिए जाने की अनुमति नहीं दी गई। वीडियो में आगे वह सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर रेस्टोरेंट तक पहुंचते हैं। वह बाकी डिलीवरी ब्वॉयज के साथ फर्श पर बैठकर बातचीत करते दिख रहे हैं।
गुरुग्राम के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं दीपिंदर गोयल
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, दीपिंदर गोयल गुरुग्राम के उन 23 लोगों में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है। अपने नाम पर 9,300 करोड़ की संपत्ति के साथ गोयल गुरुग्राम के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..