PM Modi : धर्म को लेकर तेज होती सियासत के बीच सर्वधर्म समभाव का संदेश देते पीएम नरेंद्र मोदी
- Neha
- January 3, 2025
PM Modi : इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार बुधवार से रजब के महीने की शुरुआत हो चुकी है। अब अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) का 813वां उर्स भी शुरू हो गया है। इसके लिए देशभर से जायरीन दरगाह (Ajmer Sharif) में आकर जियारत कर रहे हैं और अपने, अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नत मांग रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से भी अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Dargah Sharif) के लिए चादर भेजी गई। गुरुवार की शाम को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को पीएम मोदी (PM Modi) ने अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah Chadar) पर पेश करने के लिए चादर सौंपी। इस दौरान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी से मिले यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, जानिए क्या हुई बात
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को सौंपी चादर
वहीं आज केंद्रीय मंत्री रिजिजू आज दिल्ली स्थित निजामुद्दीन औलिया (Nijamuddin Aulia) की दरगाह पर चादर लेकर पहुंचे। इसके बाद कल शनिवार को पीएम मोदी की चादर अजमेर दरगाह में पेश की जाएगी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर उनकी ओर से चढ़ाई जाने वाली चादर पेश की। यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और सद्भाव और करुणा के स्थाई संदेश के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।
Greetings on the Urs of Khwaja Moinuddin Chishti. May this occasion bring happiness and peace into everyone’s lives. https://t.co/vKZDwEROli
— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2025
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हर दरगाह के नीचे मंदिर ढूंढने वाले नेताओं पर जताई थी नाराजगी
बता दें इससे पहले पीएम मोदी की तरफ से 11 बार अजमेर दरगाह पर चादर पेश की गई है। वहीं यह भी एक संयोग ही है कि इस बार पीएम मोदी (PM Modi) की तरफ से चादर ऐसे समय में पेश की जानी है, जब कई भाजपा नेता अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah Controversy) के नीचे हिंदू मंदिर (Hindu Temple) का दावा कर रहे हैं और इसके पुरातात्विक सर्वे की मांग कर रहे हैं। यही नहीं पिछले दिनों आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने एक बयान में कहा था कि कुछ नेता हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं। लेकिन इससे वे हिंदुओं के नेता नहीं बन जाएंगे। इसके साथ ही मोहन भागवत ने इस रवैये को बदलने की बात कही थी।
सर्वधर्म समभाव का प्रतीक बने पीएम मोदी
उधर दूसरी तरफ कुछ समय पहले पीएम मोदी क्रिसमस (PM Modi Christmas) को लेकर आयोजनों में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सभी लोगों को एकजुट और शांति-सद्भाव के साथ रहने की अपील की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि देश में जहां बीते कुछ समय से धर्म-सम्प्रदाय की राजनीति हावी हो रही है और अलग-अलग दलों के नेता चुनाव नजदीक आने के साथ ही खुद को धार्मिक बताने की होड़ में शामिल हो रहे हैं। ऐसे समय में पीएम मोदी (PM Modi) देश में सर्वधर्म समभाव का प्रतीक बनकर उभर रहे हैं और देश में सभी लोगों को एकजुट रहने का संदेश भी दे रहे हैं।
Attended the Christmas celebrations at the residence of Union Minister Shri George Kurian Ji. Also interacted with eminent members of the Christian community.@GeorgekurianBjp pic.twitter.com/VnUcfFdupX
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2024
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (533)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (190)
- शहर और राज्य (201)
- दुनिया (222)
- खेल (170)
- धर्म - कर्म (254)
- व्यवसाय (87)
- राजनीति (323)
- हेल्थ (75)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (185)
- हरियाणा (39)
- मध्य प्रदेश (23)
- उत्तर प्रदेश (108)
- दिल्ली (124)
- महाराष्ट्र (77)
- बिहार (33)
- टेक्नोलॉजी (107)
- न्यूज़ (59)
- मौसम (34)
- शिक्षा (45)
- नुस्खे (16)
- राशिफल (97)
- वीडियो (329)
- पंजाब (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..