Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान में खुले में थूकने-नहाने से लेकर कचरा फैलाने तक कटेगा ऑनलाइन चालान, देखें जुर्माने की पूरी लिस्ट

राजस्थान में खुले में थूकने-नहाने से लेकर कचरा फैलाने तक कटेगा ऑनलाइन चालान, देखें जुर्माने की पूरी लिस्ट

Rajasthan Municipal Corporation Fine: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गंदगी फैलाने को लेकर लोगों पर भारी जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है। जयपुर हेरिटेज नगर निगम के दायरे में आने वाले वार्ड में कचरा फैलाया तो ऑनलाइन चालान भरना होगा। इसमें केवल कचरा फैलाना ही नहीं बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, नहाने, पेशाब करने, शौच करने और पालतू जानवरों के शौच कराने से लेकर अलग-अलग जगहों पर कचरा फैलाने को लेकर जुर्माना तय किया गया है। नगर निगम ने इसके लिए 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाना तय किया गया है।

 

स्वच्छता में जयपुर को बनाया जाएगा नंबर 1
जयपुर हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर अरुण हसीजा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चालान और गंदगी फैलाने से जुड़ी जानकारी हैरिटेज निगम की APP पर दी गई है। इस मामले में अब जल्द ही मॉनिटरिंग शुरू होगी और कार्रवाई कर चालान भेजने का काम शुरू किया जाएगा। कमिश्नर ने आगे बताया कि स्वच्छता के मामले में जयपुर को नंबर 1 बनाने के लिए हर संभव काम किये जाएंगे। इसके तहत अब इस तरह के जुर्माने का फैसला लिया गया है। निगम की ओर से अब कॉलोनी में स्वीपर खोजे जाएंगे। जबकि कॉमर्शियल क्षेत्र में डबल शिफ्ट में सफाई की जाएगी।

 

 

राजस्थान में खुले में थूकने-नहाने से लेकर कचरा फैलाने तक कटेगा ऑनलाइन चालान, देखें जुर्माने की पूरी लिस्ट

निगम करेगा सफाई की मॉनिटरिंग
हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर अरुण हसीजा ने बताया- स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में अब हेरिटेज निगम क्षेत्र की कॉलोनी में स्वीपर आईडेंटिफाई किए जाएंगे। कमर्शियल एरिया में डबल शिफ्ट में सफाई की जाएगी। नाले, पार्क और स्कूल साफ रहे इसकी अलग से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही कहीं पर भी ओपन कचरा डिपो नजर न आए, रेड स्पॉट और येलो स्पॉट ना मिले। इसको लेकर जोन स्तर पर अभियान के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?