Dark Mode
  • day 00 month 0000
Baby John : नए साल के दिन ‘बेबी जॉन’ मूवी नहीं मचा पाई धमाल, जानें अब तक कितना किया कलेक्शन

Baby John : नए साल के दिन ‘बेबी जॉन’ मूवी नहीं मचा पाई धमाल, जानें अब तक कितना किया कलेक्शन

Entertainment : अभिनेता वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ मूवी ने बॉक्स ऑफिस से काफी निराशाजनक खबर सामने आयी है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह मूवी उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों ने कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसके चलते उसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। यहां तक की नए साल के दिन भी मूवी की कुछ अच्छी कमाई नहीं हुई।


‘बेबी जॉन’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई
एक्टर वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है। लेकिन उसका कोई अच्छा परिणाम नहीं आया। बता दें कि इस फिल्म को 28 दिन पुरानी ‘पुष्पा 2’ भी मात दे रही है। जहां अल्लू अर्जुन स्टार ‘पुष्पा 2’ रिलीज के 28वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर ‘बेबी जॉन’ 5 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पा रही है।


मूवी नहीं कर पाई 50 करोड़ पार
‘बेबी जॉन’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद शॉकिंग है। इस फिल्म को क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का कोई फायदा नहीं मिला है। यहां तक की जबरदस्त प्रमोशन किए जाने के बावजूद ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के कगार पर है। आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और ये 50 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। इस मूवी की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका ज्यादा दिन टिकट खिड़की पर टिकना नामुमकिन सा लग रहा है।


कब हुई थी रिलीज
बता दें कि वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान ने भी रोल निभाया है, हालांकि भाईजान का यह रोल काफी छोटा है। बीते दिनों बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था। ऐसे में वरुण धवन को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन बेबी जॉन अपने पहले दिन वरुण धवन और फिल्म के मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिख रही है। बता दें कि इस मूवी पहले दिन करीब 11.25 करोड़ ही कमाई की है।


फिल्म 'बेबी जॉन' की कुल कमाई
इस मूवी ने पहले दिन करीब 11.25 करोड़, दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़, 5वें दिन 4.75 करोड़ और छठे दिन करीब 1.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि नए साल के मौके पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?