Zerodha के को-फाउंडर Nikhil Kamath कौन? जिनके साथ PM मोदी ने किया अपना पहला पॉडकास्ट
- Anjali
- January 10, 2025
PM Modi Debut Podcast With Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निखिल कामत की पॉॉडकास्ट सीरीज 'पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ' के अगले अतिथि हैं। Zerodha के निखिल कामथ बड़ा धमाका करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू लेने वाले शख्स बन गए हैं। यह जानकारी निखिल कामथ के ट्रेलर से मिली है। इससे पहले, जीरोधा के सह-संस्थापक ने अपने पॉडकास्ट के आगामी एपिसोड के टीजर के साथ ऑनलाइन चर्चा को हवा दी थी, जहां उन्हें हिंदी में एक रहस्यमय अतिथि से बात करते हुए देखा गया था। प्रोमो क्लिप ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी और कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि अतिथि कोई और नहीं बल्कि पीएम मोदी थे। अब, अरबपति ने एपिसोड का दो मिनट का ट्रेलर कैप्शन के साथ साझा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ... एपिसोड 6 ट्रेलर। इस ट्रेलर में निखिल पीएम से कई सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिनका प्रधानमंत्री जवाब दे रहे हैं।
I hope you all enjoy this as much as we enjoyed creating it for you! https://t.co/xth1Vixohn
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2025
कौन हैं निखिल कामथ?
निखिल कामथ अरबपति बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं। वे रिटेल स्टॉकब्रोकर जीरोधा और एसेट मैनेजमेंट कंपनी ट्रू बीकन (True Beacon) के सह-संस्थापक हैं। निखिल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। कामथ 3.1 बिलियन डॉलर प्रॉपर्टी के साथ फोर्ब्स वर्ल्ड बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 का हिस्सा हैं। वह अपने भाई नितिन के साथ फोर्ब्स की 2024 के लिए भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची का भी हिस्सा हैं। कामथ के पिता रघुराम कामथ कैनरा बैंक में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे, जबकि उनकी मां रेवती कामथ वीणा वादक थीं। कामथ ने 10वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया और उनके पास कोई डिग्री नहीं है। कामथ ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉल सेंटर में नौकरी से की।
साल 2006 में कामथ सब-ब्रोकर बने। अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर कामथ एंड एसोसिएट्स नाम से ब्रोकरेज फर्म शुरू की। 2010 में, कामथ ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर जीरोधा की स्थापना की। कामथ ने 2020 में ट्रू बीकन की स्थापना की। जून 2023 में उन्होंने द गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर करके अपनी संपत्ति का 50% दान करने की प्रतिबद्धता जताई। मार्च 2023 में कामथ ने WTF is पॉडकास्ट की मेजबानी शुरू की। कामथ ने तन्मय भट्ट, किरण मजूमदार-शॉ, सुनील शेट्टी, रितेश अग्रवाल, रोनी स्क्रूवाला समेत कई हस्तियों और उद्यमियों को पूरे साल होस्ट किया है। अब वे साल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को होस्ट कर रहे हैं।
People with The Prime Minister Shri Narendra Modi | Ep 6 Trailer@narendramodi pic.twitter.com/Vm3IXKPiDR
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 9, 2025
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (538)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (192)
- शहर और राज्य (201)
- दुनिया (224)
- खेल (171)
- धर्म - कर्म (250)
- व्यवसाय (87)
- राजनीति (323)
- हेल्थ (76)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (186)
- हरियाणा (39)
- मध्य प्रदेश (23)
- उत्तर प्रदेश (109)
- दिल्ली (124)
- महाराष्ट्र (77)
- बिहार (33)
- टेक्नोलॉजी (107)
- न्यूज़ (59)
- मौसम (34)
- शिक्षा (45)
- नुस्खे (16)
- राशिफल (104)
- वीडियो (330)
- पंजाब (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..