Dark Mode
  • day 00 month 0000
Money Investment Tips : नए साल में इन बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स में किया बदलाव, जानिए सबसे ज्यादा कहां मिल रहा रिटर्न

Money Investment Tips : नए साल में इन बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स में किया बदलाव, जानिए सबसे ज्यादा कहां मिल रहा रिटर्न

Money Investment Tips : नए साल की शुरुआत के साथ ही हमारी लाइफ से जुड़े कई मामलों में बड़े बदलाव हुए हैं। चाहे बैंकिंग रूल्स (Banking Rules) में चेंज की बात हो, सरकार की योजनाओं में हुए बदलावों की बात हो, या ओयो सर्विस ने हाल ही में अपनी पॉलिसी में जो बड़ा बदलाव किया है, उसकी बात हो। इसी तरह कई बैंकों ने अपने यहां एफडी में इन्वेस्ट (FD Investment) करने वाले लोगों के लिए भी बड़ा फैसला करते हुए एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट्स (Interest Rates on FD) में बदलाव किए हैं। ये बदलाव कुछ बैंकों में जहां फायदेमंद हैं, वहीं कहीं-कहीं लोगो को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आइए ऐसे ही कुछ बैंक और उनकी एफडी पर मिलने वाली नई रेट्स की बात करते हैं।

 

Money Investment Tips : नए साल में इन बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स में किया बदलाव, जानिए सबसे ज्यादा कहां मिल रहा रिटर्न

नए साल में कई बैंकों ने इंटरेस्ट रेट्स में किया इजाफा

दरअसल अगर आप लॉन्ग टाइम (Long Time Investment) के हिसाब से पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) लोगों का सबसे फेवरेट तरीका है। सैलरीड क्लास एम्प्लॉय हों, या खुद का स्टार्ट अप हो, युवा हों या बुजुर्ग हों, फिक्स्ड डिपॉजिट यानि एफडी निवेशकों के लिए इन्वेस्ट करने (Invest in FD) का एक बढ़िया ऑप्शन है क्योंकि इसमें जोखिम कम होता है। लेकिन फिर भी लिमिटेड रिटर्न, इंटरेस्ट पर टैक्स, FD तोड़ने पर जुर्माना और बढ़ती महंगाई की वजह से अब इसमें लोगों का इंटरेस्ट कम हो रहा है। ऐसे में देश के 3 सरकारी बैंकों ने साल 2025 (FD Rates Changed in 2025) के पहले हफ्ते में ही 3 करोड़ रुपए से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी इंटरेस्ट रेट्स में इजाफा किया है।

 

Money Investment Tips : नए साल में इन बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स में किया बदलाव, जानिए सबसे ज्यादा कहां मिल रहा रिटर्न

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नए साल से एफडी रिटर्न की दरों में किया बदलाव

1 जनवरी, 2025 से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 3 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब 7 से 45 दिनों के लिए 3.50 परसेंट और 6-90 दिनों की अवधि के लिए 4.50 परसेंट इंटरेस्ट आपकी एफडी पर मिलेगा। इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 91-120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.80 परसेंट इंटरेस्ट देगा, जबकि 121-180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 5 परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा। बैंक 181 दिन से 1 साल के बीच मैच्योर होने वाली डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 6.35 परसेंट इंटरेस्ट आप कमा सकते हैं, जबकि 1 साल से 398 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 6.80 परसेंट इंटरेस्ट का फायदा आपको मिलने वाला है।

 

7.05 परसेंट की दर से इंटरेस्ट देगा पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक देश का सबसे पुराना बैंक है। पीएनबी 3 करोड़ रुपए से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। इस बदलाव के बाद अब पीएनबी 7 से 45 दिन के टेन्योर पर 3.50 परसेंट ब्याज दे रहा है और 46-90 दिन के टेन्योर पर 4.50 परसेंट ब्याज दे रहा है। इसी तरह अगर आपका अकाउंट पीएनबी में है और आप 91 से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी करवाते हैं, तो इस पर आप 5.50 परसेंट इंटरेस्ट रेट का फायदा ले सकते हैं, जबकि 180 से 270 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर आपको 6.25 परसेंट इंटरेस्ट रेट मिलेगा। इसी तरह 271 से 299 दिन और 300 दिन में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज क्रमश: 6.50 और 7.05 परसेंट दिया जाएगा।

 

पंजाब एंड सिंध बैंक दे रहा 7.50 परसेंट का रिटर्न

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) 555 दिन के टेन्योर पर 7.50 परसेंट तक एफडी रिटर्न दे रहा है। इसमें भी सीनियर सिटीजन को 180 दिन या उससे अधिक समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर तय किए गए इंटरेस्ट रेट के अलावा 3 करोड़ रुपए से कम की डिपॉजिट पर 0.50 परसेंट ब्याज ज्यादा मिलेगा।

 

Money Investment Tips : नए साल में इन बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स में किया बदलाव, जानिए सबसे ज्यादा कहां मिल रहा रिटर्न

सीनियर सिटीजन को एफडी पर मिलता है ज्यादा रिटर्न

ऐसे में अगर आप भी अपनी मेहनत की कमाई को निवेश करने के लिए कोई अच्छा सा विकल्प तलाश रहे हैं, तो एफडी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वहीं अगर आप सीनियर सिटीजन (FD Benifits for Senior Citizen) हैं तो आपको एफडी पर अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलेगा। खास बात यह है कि यह निवेश सेफ (Safe Investment) भी है और आप जब चाहे अपनी एफडी को मेच्योर होने से पहले ही तुड़वा भी सकते हैं। हालांकि ऐसे में हो सकता है कि बैंक आपको एफडी के तहत मिलने वाले ब्याज का भुगतान आपको न करे, लेकिन इसे लेकर भी अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग पॉलिसी हैं। इन तमाम बातों के बाद भी कहा जा सकता है कि लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से एफडी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?