Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की आज की टॉप 11 समाचार

राजस्थान की आज की टॉप 11 समाचार

  • वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर क्षेत्र में तेज बारिश से क्षतिग्रस्त पुलिया और बांडी नदी की सुरक्षा दीवार के मरम्मत कार्य की शुरुआत करवाई और अधिकारियों संग निरीक्षण कर कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
  • डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ताड़केश्वर महादेव मंदिर से 60वीं श्री डिग्गी कल्याण लक्खी पदयात्रा का विधिवत शुभारंभ कर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया और यात्रियों के लिए सुरक्षित व मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना भी की।
  • पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर में कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से संवाद करते हुए जनहित योजनाएं बंद करने पर वर्तमान सरकार की आलोचना की और ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है।
  • मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा सहित सभी आरोपियों के NIA कोर्ट से बरी होने पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बयान देते हुए भाजपा पर संविधान विरोधी धार्मिक राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा NIA और सिस्टम के जरिए हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को भुनाकर राजनीति में खुद को स्थिर करती है।
  • तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें आमजन की समस्याएं सुनी गईं और 13 परिवादों पर अधिकारियों को 7 दिन में समाधान के निर्देश दिए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।
  • जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने डीग जिले के विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर जर्जर भवनों की तकनीकी जांच, मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को शीघ्र प्रस्ताव भेजने को कहा।
  • बारां में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई के तहत एक फूड सेंटर के कारखाने को गंदगी में खाद्य निर्माण पाए जाने पर सीज किया गया। CMHO डॉ. संजीव सक्सेना के नेतृत्व में छापे के दौरान तेल, आटा और मसालों के सैंपल लिए गए।
  • पीएम मोदी और सीएम भजनलाल के आह्वान पर जालौर में "हरियालो राजस्थान" व "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई। जिला पदाधिकारियों ने हरा-भरा राजस्थान बनाने का संकल्प लिया।
  • कोटा कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक में हाड़ौती क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु फिल्मांकन, डाक्यूमेंट्री और मंदिर विकास जैसे उपायों पर चर्चा हुई। बैठक में पर्यटन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और सुझावों पर विचार कर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
  • राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग में अतिभारी बारिश और बीकानेर में मध्यम से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है ।

    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?