Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द हो ऐलान? CEC के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम करेगी बिहार दौरा

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द हो ऐलान? CEC के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम करेगी बिहार दौरा

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम दशहरे के ठीक बाद बिहार दौरा कर सकती है। इस दौरे का मकसद विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों की समीक्षा करना और चुनाव की तारीख तय करने के लिए रूपरेखा तैयार करना है। इससे संकेत मिलते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब बहुत जल्द होने वाला है।

 

जानकारी के अनुसार, जैसे ही चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरा करेगी, विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। इसके बाद दिवाली के आसपास चुनाव की तारीख का ऐलान संभव है। राज्य में जारी विशेष गहन संशोधन (SIR) के तहत अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया तेज होगी। चुनाव आयोग ने पहले ही बूथ लेवल एजेंट्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 तीन चरणों में कराया जा सकता है। मतदान 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच हो सकता है ताकि 22 नवंबर तक नई विधानसभा का गठन हो सके। इस बार चुनाव आयोग ने त्योहारों के मौसम और समय सीमा को ध्यान में रखते हुए मतदान की रणनीति बनाई है। इससे पहले विधानसभा चुनाव 2020 भी तीन चरणों में हुआ था और वोटों की गिनती के बाद नई सरकार का गठन किया गया था।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की टीम के बिहार दौरा के बाद ही चुनाव की तारीख का ऐलान होगा। इस दौरे के दौरान चुनाव आयोग राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा और विधानसभा चुनाव 2025 के लिए फाइनल कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। राजनीतिक हलकों में अब चर्चा तेज हो गई है और सभी दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

बिहार विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग, बिहार दौरा, विधानसभा चुनाव 2025 और चुनाव की तारीख से जुड़ी यह खबर राज्य और देश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गई है। चुनाव आयोग के दौरे के बाद फाइनल तारीखों का ऐलान होना तय माना जा रहा है और इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?