Dark Mode
  • day 00 month 0000
जल्द कर लो अयोध्या जाने की तैयारी! अब हेलिकॉप्टर से कर सकेंगे राम मंदिर के दर्शन

जल्द कर लो अयोध्या जाने की तैयारी! अब हेलिकॉप्टर से कर सकेंगे राम मंदिर के दर्शन

अगर आप अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम के मंदिर का एरियल व्यू देखना चाहते थे, लेकिन पहले ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, यूपी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का एरियल दर्शन कराने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार हेलीकॉप्टर से दर्शन की योजना भी शुरू करने जा रही है। ऐसे में जल्द ही आप अब कुछ पैसों को भुगतान कर राम मंदिर का हेलीकॉप्टर में बैठकर दर्शन कर पाएंगे। मिल रही जानकारी के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस योजना की शुरुआत जल्द ही कर सकते हैं।

 

4130 रुपये देना होगा किराया
अयोध्या के राम मंदिर का हेलीकॉप्टर से दर्शन को लेकर अभी तक जो किराया तय किया है वह प्रति व्यक्ति 4130 रुपये है। यानी अगर किसी एक श्रद्धालु को इस मंदिर का एरियल दर्शन करना है तो उसे यूपी सरकार को 4130 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि यह धनराशि चुकाने के बाद आपको कितनी देर के लिए हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा।

 

बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
अयोध्या में जनवरी से सितंबर 2024 के बीच कुल 13 करोड़ 56 लाख से अधिक पर्यटक आए। इसमें 13 करोड़ 55 लाख घरेलू व 3153 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। पर्यटन विभाग पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जहां बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं के विकास पर फोकस होकर काम कर रही है। वहीं पर्यटकों को भी आकर्षित करने में जुटा है। हेलीकॉप्टर से एरियल दर्शन पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए एक नया अनुभव होगा। विभाग ने इसके लिए राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स लिमिटेड से अनुबंध किया है। राम मंदिर के हवाई दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 4130 रुपये का शुल्क तय किया गया है।

 

2025 में पूरा होगा राम मंदि का काम
अयोध्या में बन रहा राम मंदिर जून 2025 तक पूरी तरह तैयार नहीं होगा, बल्कि इसमें तीन माह का अतिरिक्त समय लगेगा और यह सितंबर 2025 तक पूरा होगा। अयोध्या में इसी वर्ष की शुरुआत में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्रीरामलला की प्रतिमा की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर की चारदीवारी में 8.5 लाख लाल बंसी पहाड़पुर पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा और ये पत्थर अयोध्या आ चुके हैं, लेकिन 200 श्रमिकों की कमी है, जिससे निर्माण में देरी हो रही है। मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अब जून 2025 में नहीं, बल्कि सितंबर 2025 तक पूरा होगा उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम तल पर कुछ पत्थर कमजोर और पतले दिखाई देते हैं, इनकी जगह मकराना के पत्थर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनों पर काम किया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही।

 

कुंभ दर्शन कराने पर भी हो रहा है विचार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार राम मंदिर के दर्शन की तर्ज पर प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का भी दर्शन कराने की योजना बना रही है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे लेकर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। ऐसे होने पर कुंभ में स्नान करने श्रद्धालु महाकुंभ का भी एरियल व्यू ले पाएंगे। इसके लिए उन्हें कितनी धन राशि खर्च करनी होगी ये अभी तक तय नहीं है। अभी ये योजना शुरुआती चरण में है लेकिन इस दिशा में जल्द ही कोई ऐलान कर सकती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?