
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश, 'सहकार से समृद्धि' की ओर यूपी का बड़ा कदम
-
Renuka
- September 13, 2025
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की ओर से सहकारिता के क्षेत्र में अध्ययन, अध्यापन और शोध को बढ़ावा देने के लिए राज्य सहकारी महाविद्यालय की स्थापना के निर्देश दिए है। इस महत्त्वपूर्ण निर्णय की घोषणा सहकारिता विभाग की बैठक (Meeting of Cooperative Department) में की गई, जो केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल (Muralidhar Mohol) की उपस्थिति में संपन्न हुई। वहीं बैठक में सहकारिता के कई पहलुओं पर चर्चा करते हुए सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperatives) के सहयोग से इस दिशा में ठोस कार्य योजना बनाई गई।
अन्न भंडारण योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने FCI के सहयोग से 35 जनपदों में 96 स्थलों पर अन्न भंडारण केंद्रों की पहचान की है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निर्देश दिया है कि 15 नवम्बर 2025 तक वित्तीय प्रक्रिया पूर्ण कर जनवरी 2026 से निर्माण कार्य शुरू कर अप्रैल 2026 तक उसे पूर्ण किया जाए। साथ ही सहकारिता विभाग की बैठक (Meeting of Cooperative Department) में यह स्पष्ट किया गया कि- ये गोदाम किसानों की समृद्धि के नए केंद्र बनेंगे और यह योजना प्रधानमंत्री 'सहकार से समृद्धि' मंत्र का सजीव उदाहरण है।
सदस्यता महाभियान से गांव-गांव तक सहकारिता
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल जी की उपस्थिति में एक उच्चस्तरीय बैठक में सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 12, 2025
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में अध्ययन, अध्यापन और शोध को… pic.twitter.com/H1MoNASJq5
वहीं सहकारिता विभाग की बैठक (Meeting of Cooperative Department) में एम-पैक्स सदस्यता महाभियान (M-PAX Membership Campaign) पर भी चर्चा हुई, जिसके तहत 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निर्देश दिया कि- इस अभियान को व्यापक बनाकर हर गांव और किसान को जोड़ा जाए। 2023 में हुए पहले अभियान में 30 लाख से अधिक सदस्य जुड़े थे। यह अभियान प्रधानमंत्री 'सहकार से समृद्धि' मंत्र (PM Mantra of Prosperity through cooperation) को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
नवगठित एम-पैक्स
बताया जा रहा है कि सहकारिता विभाग की बैठक (Meeting of Cooperative Department) में यह जानकारी दी गई कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 457 नवगठित एम-पैक्स (M-Pax) गठित हो चुके हैं, जबकि सितंबर में 1,088 ग्राम पंचायतों में गठन प्रक्रिया जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) इन नवगठित एम-पैक्स (M-Pax) को 10 लाख तक ब्याज-मुक्त ऋण तथा 1 लाख मार्जिन मनी और आधारभूत ढांचा विकास हेतु सहायता दे रही है। इससे अब तक 5,400 करोड़ का टर्नओवर और 120 करोड़ की मार्जिन मनी प्राप्त हुई है।
डिजिटलीकरण और सेवा विस्तार में तेजी
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperatives) के सहयोग से डिजिटल भुगतान प्रणाली को भी बढ़ावा दिया है। अब तक 6,101 सोसाइटी में क्यूआर या यूपीआई आधारित भुगतान व्यवस्था लागू हो चुकी है। साथ ही 5,170 एम-पैक्स में सीएससी सेवाएं, 6,443 में पीएम किसान समृद्धि केंद्र, और 161 में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। यह कदम युवाओं के लिए कृषि, मत्स्य, डेयरी व सेवा क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ा रहे हैं। इसी बीच सहकारिता विभाग की बैठक में बताया गया कि 2017-18 से 2024-25 तक उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने 16 बंद जिला सहकारी बैंकों को 306.92 करोड़ की सहायता से पुनर्जीवित किया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2122)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (347)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (875)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (647)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (496)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (58)
- उत्तर प्रदेश (229)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (173)
- बिहार (191)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (379)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (54)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..