Dark Mode
  • day 00 month 0000
मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम करने पर सियासत गर्म, सपा ने CM योगी पर बोला हमला

मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम करने पर सियासत गर्म, सपा ने CM योगी पर बोला हमला

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुस्तफाबाद का नाम बदलने की राजनीति को लेकर सियासी माहौल गर्म है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ धार्मिक और मंदिर-मस्जिद के मुद्दों को हवा दे रही है, जबकि प्रदेश में विकास, निवेश, गरीबी, भुखमरी और दलितों पर हो रहे अत्याचार जैसे असल मुद्दे पीछे छूट गए हैं।


मुस्तफाबाद का नाम बदलने पर सपा प्रवक्ता फखरुल चांद हसन (Fakhrul Chand Hasan) ने CM योगी पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी नाम बदलने की राजनीति करती रहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी का मानना है कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सरकार बदलने जा रही है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार है जो कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है। यह सरकार न तो किसानों को खाद दे पा रही है और न ही लोगों को सुरक्षा। महिलाएं असुरक्षित हैं। यह सरकार किसानों और युवाओं के खिलाफ बल प्रयोग कर रही है।"


योगी आदित्यनाथ को घेरे में लेते हुए सपा नेता अमीक जमाई (Amik Jamai) ने कहा कि बीजेपी के मुस्तफाबाद का कबीरधाम नाम रखने की राजनीति से उत्तर प्रदेश में केवल धार्मिक तनाव ही बढ़ेगा, राज्य के विकास पर पैसे खर्च करना चाहिए। राज्य में कोई बड़ा निवेश नहीं हो रहा है, जिससे प्रदेश बहुत पिछड़ गया है। जमई ने साफ कहा कि नाम बदलने से न गरीबी घटी है और न ही भुखमरी कम हुई है। मुसलमानों और पिछड़ों पर अत्याचार आज भी जारी हैं।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ करने का बड़ा ऐलान किया। CM योगी का बड़ा ऐलान ‘स्मृति महोत्सव मेला 2025’ के मंच से हुआ, जहां उन्होंने कहा कि “यहां मुस्लिम आबादी नहीं है, फिर भी इसका नाम मुस्तफाबाद है, अब इसे कबीरधाम कहा जाएगा।” दोनों नेताओं ने एकजुट होकर योगी सरकार की नीतियों और प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?