Dark Mode
  • day 00 month 0000
अखिलेश यादव की चेतावनी, वोट की डकैती रुकी नहीं तो होगा नेपाल जैसा प्रदर्शन

अखिलेश यादव की चेतावनी, वोट की डकैती रुकी नहीं तो होगा नेपाल जैसा प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग (Election Commission) पर हमला बोला है। बता दें कि सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यदि लोकतंत्र की रक्षा नहीं हुई और वोट की डकैती को रोका नहीं गया, तो भारत में भी नेपाल प्रदर्शन (Nepal Protest) जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। उनका सीधा इशारा उस हालिया घटनाक्रम की ओर था, जब नेपाल (Nepal) में सरकार के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर आई थी।


अखिलेश यादव ने सिख समाज के लोगों से की मुलाकात

बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश मुख्यालय पर सिख समाज (Sikh Society) के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और समाज के योगदान की सराहना की। इसी दौरान जब मीडिया ने उनसे चुनाव आयोग द्वारा अन्य राज्यों में भी बिहार की तर्ज पर एसआईआर (SIR) चलाने के फैसले पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि किसी भी राज्य में वोट चोरी न हो। इसी के साथ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि- चुनाव आयोग (Election Commission) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वोट की डकती ना हो और सभी मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग (Election Commission) अगर निष्पक्ष तरीके से काम नहीं करता, तो वह केवल एक "जुगाड़ आयोग" बनकर रह जाएगा।


सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन- अखिलेश यादव


बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने बयान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश (Supreme Court order) का हवाला देते हुए कहा कि- आयोग को न्यायपालिका की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव आयोग (Election Commission) को पारदर्शिता से काम करना चाहिए ताकि कोई मतदाता वोटिंग से वंचित न रहे । इसी के साथ अयोध्या उपचुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि वहां वोट की डकैती खुलेआम हुई, जिसमें करीब 5000 लोगों को बाहर से लाकर वोट डलवाए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चुनावों की पारदर्शिता पर सवाल उठते रहे, तो आम जनता का भरोसा टूटेगा और नेपाल प्रदर्शन (Nepal Protest) जैसी स्थिति भारत में भी बन सकती है।


यूपी में भ्रष्टाचार का मुद्दा


अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज यूपी में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। पंचायती राज व्यवस्था में 60% तक कमीशन लिया जा रहा है और जनता का शोषण हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि अपराध, डिजिटल अरेस्ट, और यूपी में भ्रष्टाचार (UP Corruption) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख ने आरोप लगाया कि कई लोग मुख्यमंत्री आवास के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर चुप है।


विदेश नीति को लेकर सरकार पर निशाना


अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र की विदेश नीति (Foreign Policy) पर भी कई सवाल उठाए और कहा कि- भारत सरकार पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि नेपाल प्रदर्शन (Nepal Protest) सिर्फ एक पहलू नहीं है, बल्कि वहां गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसे गहरे सवाल भी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में अब सीमाएं नहीं रहीं, इसलिए पड़ोस में जो होता है उसका असर भारत पर भी पड़ता है। इसी के साथ अखिलेश यादव के बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर चुनाव आयोग (Election Commission) , सरकार और न्यायपालिका अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन नहीं करेंगे, तो जनता का आक्रोश सड़कों पर दिखाई देना तय है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?