
सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग, मंदसौर में बड़ा हादसा टला
-
Anjali
- September 13, 2025
मध्य प्रदेश के मंदसौर में शनिवार सुबह सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की हॉट एयर बैलून सवारी के दौरान बड़ा हादसा टल गया। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में पहुंचकर सीएम मोहन यादव हॉट एयर बैलून की सवारी कर रहे थे, लेकिन तेज हवा के कारण बैलून उड़ नहीं सका। इसी दौरान हॉट एयर बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई, जिसे मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत बुझा दिया। इस घटना में सीएम मोहन यादव सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई। मंदसौर हादसा बाल-बाल टल गया, और सुरक्षा मानकों के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जिस ट्रॉली में सवार थे, उसे सुरक्षाकर्मी संभाल कर रखे। आग लगने के बावजूद सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से तुरंत सीएम मोहन यादव सुरक्षित बाहर निकाले गए। मंदसौर में यह हॉट एयर बैलून आग की घटना किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित नहीं हुई। घटना के समय बैलून की हवा की रफ्तार लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जो सामान्य उड़ान के लिए उपयुक्त नहीं थी।
मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि हॉट एयर बैलून आग और सुरक्षा के मामले में कोई चूक नहीं हुई है। सीएम मोहन यादव केवल हॉट एयर बैलून देखने और अनुभव लेने के लिए वहां गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा के सभी मानक पूरे किए गए हैं और नागरिक असत्य या भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। मंदसौर हादसा पूरी तरह से नियंत्रण में था और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार घटना के बारे में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बताया कि गांधीसागर में हवा तेज थी, जिसकी वजह से बैलून उड़ान भरने में सक्षम नहीं था। उन्होंने कहा कि बैलून की सवारी प्राकृतिक वातावरण और मौसम की स्थिति पर निर्भर होती है। तेज हवा में यह सुरक्षित नहीं होता, और इसी वजह से बैलून निचले हिस्से से आग पकड़ गया। सभी सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पाया गया और सीएम मोहन यादव सुरक्षित रहे।
जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार को ही गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का उद्घाटन किया था। इसके बाद शनिवार सुबह चंबल नदी में बोटिंग और हॉट एयर बैलून गतिविधि करने पहुंचे। तेज हवा और बैलून में लगी आग के बावजूद, यह बड़ा हादसा टला और किसी को चोट नहीं आई। सीएम मोहन यादव सुरक्षित हैं और मंदसौर जिले में यह घटना केवल हल्की चौंक के रूप में दर्ज हुई।
इस पूरे मंदसौर हादसा में हॉट एयर बैलून में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया। सुरक्षा मानकों के चलते, सीएम मोहन यादव सुरक्षित हैं और मंदसौर में किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान होने से बचा गया। यह घटना यह साबित करती है कि सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी रही और सभी कर्मचारियों ने समय पर कार्रवाई की।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2122)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (875)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (648)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (497)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (58)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (174)
- बिहार (192)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (379)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (54)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (8)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..