Dark Mode
  • day 00 month 0000
महाकालेश्वर मंदिर में सीएम मोहन यादव ने किया पंचामृत अभिषेक

महाकालेश्वर मंदिर में सीएम मोहन यादव ने किया पंचामृत अभिषेक

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) आज श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (MahakaleshwarTemple) पहुंचे, जहां उन्होंने भस्म आरती में भाग लेकर दर्शन किए। जानकारी के मुताबिक- सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने विधि-विधान से बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का पंचामृत पूजन-अभिषेक कर उनका शृंगार किया और फिर नंदी मंडपम से दिव्य भस्म आरती का दर्शन किया। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रही और दोनों ने श्रद्धाभाव से आराधना की । सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि- आज बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की भस्म आरती में अद्भुत कृपा का अनुभव हुआ है और यह बाबा का आशीर्वाद ही है कि मध्यप्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। इसी के साथ सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बताया कि- वे दुबई और स्पेन की 7 दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वे विभिन्न निवेशकों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश की आर्थिक क्षमताओं, उद्योग अनुकूल वातावरण और पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का यह दौरा राज्य (Madhya Pradesh) में निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि- बाबा महाकाल के आशीर्वाद से यह यात्रा सफल होगी और प्रदेश के हित में नए द्वार खोलेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि धार्मिक आस्था और आधुनिक विकास का संगम ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की असली पहचान है ।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?