Dark Mode
  • day 00 month 0000
बाराबंकी में बड़ा बवाल: ABVP लाठीचार्ज पर CM योगी की कार्रवाई, CO सस्पेंड

बाराबंकी में बड़ा बवाल: ABVP लाठीचार्ज पर CM योगी की कार्रवाई, CO सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी की रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना पर CM योगी की कार्रवाई सामने आई है। मुख्यमंत्री ने साफ संदेश दिया कि ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज जैसी ज्यादती बर्दाश्त नहीं होगी। नाराज सीएम ने तुरंत CO सस्पेंड करने और अन्य जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया।

 

पुलिस द्वारा हुए इस ABVP प्रदर्शन लाठीचार्ज से छात्रों में आक्रोश फैल गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनिवर्सिटी में डिग्री की मान्यता को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। इसमें दो दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए। इस घटना के बाद योगी सरकार की सख्ती देखने को मिली और दोषियों पर एक्शन हुआ।

 

जानकारी के मुताबिक, CO सस्पेंड कर दिया गया है और इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही, CM योगी की कार्रवाई के तहत अयोध्या रेंज के IG प्रवीण कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच, मंडलायुक्त अयोध्या को यूनिवर्सिटी की डिग्री की वैधता की जांच करने का भी आदेश दिया गया है।

 

दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक ऐसे LLB कोर्स में दाखिला दिया गया है, जिसे मान्यता ही नहीं है। इसको लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई और मामला ABVP vs पुलिस विवाद में बदल गया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया।

 

इस घटना के बाद ABVP प्रदर्शन लाठीचार्ज को लेकर छात्र संगठनों और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हंगामा किया। एबीवीपी नेताओं ने कहा कि सरकार छात्र हितों के खिलाफ अन्याय कर रही है। वहीं, योगी सरकार की सख्ती से साफ है कि अब जांच में कोई लापरवाही नहीं होगी और जिम्मेदारों को सख्त सजा दी जाएगी।

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज साफ दिखाई दे रहा है। अब पूरा मामला गंभीर होता जा रहा है क्योंकि विपक्ष भी इस मुद्दे को उठा रहा है। हालांकि, CM योगी की कार्रवाई ने यह संदेश दे दिया है कि छात्रों के साथ अन्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?