Dark Mode
  • day 00 month 0000
बुलंदशहर में बड़ा हादसा, कंटेनर-ट्रैक्टर टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

बुलंदशहर में बड़ा हादसा, कंटेनर-ट्रैक्टर टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में सोमवार को अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर घटाल गांव के पास एक दिल दहलाने वाला हादसा। सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में सवार करीब 8 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।


दरअसल, बुलंदशहर कंटेनर ट्रैक्टर टक्कर तब हुआ जब सोमवार 25 अगस्त को जाहरबीर गोगाजी के दर्शन के लिए कासगंज से गोगामेड़ी, राजस्थान जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को करीब 2:15 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 43 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं।

 

बुलंदशहर सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी समेत पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 

बुलंदशहर कंटेनर ट्रैक्टर टक्कर की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक ट्रैक्टर में 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे। ये सभी कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए गोगामेड़ी राजस्थान जा रहे थे। इसी दौरान कंटेनर ट्रैक्टर टक्कर का दर्दनाक हादसा हो गया।

 

बुलंदशहर सड़क हादसा के बारे में एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि कासगंज जनपद के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव में रहने वाले श्रद्धालु रविवार शाम करीब छह बजे राजस्थान के हनुमान गढ़ जिले में स्थित गोगा जी मंदिर में जात लगाने के लिए रवाना हुए थे। गांव के करीब 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। घटाल गांव के पास पहुंचते ही यह बड़ा हादसा हो गया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?