
कतर के प्रधानमंत्री अमेरिका पहुंचे, इजराइली हमलों के बाद की अहम चर्चा
-
Chhavi
- September 13, 2025
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी इजराइली हमलों के कुछ ही दिन बाद अमेरिका पहुंचे हैं। उनकी राष्ट्रपति ट्रंप से न्यूयॉर्क में मुलाकात तय है, जिसमें मध्य पूर्व संकट और शांति स्थापित करने के प्रयासों पर चर्चा होगी। कतर ने हाल ही में इजराइल के हमलों की कड़ी निंदा की है और युद्धविराम वार्ता में अपनी मध्यस्थता की भूमिका जारी रखने का ऐलान किया है। कतर प्रधानमंत्री अमेरिका यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं, जिसमें लगभग एक घंटे तक मिडिल ईस्ट में शांति और रक्षा सहयोग पर गंभीर चर्चा हुई।
ट्रंप और कतर प्रधानमंत्री की यह मुलाकात इमरजेंसी अरब समिट से ठीक पहले हो रही है, जहां कतर की मध्यस्थता और सुरक्षा सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इजराइल हमले कतर के लिए चिंता का कारण बने हैं, क्योंकि हाल ही में दोहा में हमास के नेताओं को निशाना बनाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेता डिनर भी करेंगे, जिसमें अमेरिकी विशेष दूत शामिल होंगे। कतर प्रधानमंत्री अमेरिका यात्रा का उद्देश्य साफ है—इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम को सफल बनाना और मध्य पूर्व संकट के समाधान में कतर की सक्रिय भूमिका को मजबूत करना। इस दौरे से ट्रंप और कतर प्रधानमंत्री के बीच विश्वास और सहयोग की नींव और मजबूत होगी, जिससे क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा के लिए नए अवसर खुलेंगे।
इस यात्रा के दौरान इजराइल हमले कतर के विदेश नीति को और मजबूत करेंगे और ट्रंप और कतर प्रधानमंत्री के बीच मध्य पूर्व संकट पर बातचीत से महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। कतर प्रधानमंत्री अमेरिका यात्रा ने यह दिखा दिया है कि कतर न केवल शांति स्थापित करने में सक्रिय है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा और राजनीतिक स्थिरता में भी अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इस दौरे से न सिर्फ कतर की भूमिका उभरेगी, बल्कि ट्रंप और कतर प्रधानमंत्री के सहयोग से मध्य पूर्व संकट पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2122)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (875)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (648)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (497)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (58)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (174)
- बिहार (192)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (379)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (54)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (8)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..