
UPTET 2026 Exam Date घोषित: जानें Admit Card व Result Date से जुड़ी पूरी जानकारी
-
Shweta
- September 9, 2025
यूपीटीईटी 2026 की परीक्षा तिथियां घोषित, जानिए पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPTET 2026 exam date के साथ-साथ प्रवक्ता और प्रशिक्षित स्नातक (TGT) परीक्षा की तिथियां भी जारी कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग की ओर से साफ कहा गया है कि इन परीक्षाओं वाले दिन प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
घोषित हुआ परीक्षा कैलेंडर 2025-2026
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया। आदेश के अनुसार –
- प्रवक्ता की लिखित परीक्षा : 15 और 16 अक्टूबर 2025
- प्रशिक्षित स्नातक (TGT) परीक्षा : 18 और 19 दिसंबर 2025
- UPTET 2026 exam date : 29 और 30 जनवरी 2026
इस कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा वाले दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि UPTET 2026 exam date पर किसी भी तरह की अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
पिछली बार 2022 में हुई थी परीक्षा
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आखिरी बार जनवरी 2022 में आयोजित हुई थी। करीब चार साल बाद अब एक बार फिर यह परीक्षा होने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया है कि कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को दो वर्षों के भीतर टीईटी पास करना अनिवार्य होगा। ऐसे में इस बार होने वाली परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह है।
एडमिट कार्ड और रिजल्ट की जानकारी
परीक्षार्थियों के लिए सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि UPTET 2026 admit card कब जारी होंगे। आयोग की ओर से एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 15 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थी इन्हें ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
वहीं, UPTET 2026 result date को लेकर विभाग ने संकेत दिया है कि परीक्षा के 6 से 8 हफ्ते के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस बार रिजल्ट समय पर जारी करने की तैयारी है ताकि भर्ती प्रक्रिया में देरी न हो।
परीक्षा से पहले UPTET 2026 admit card डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। परीक्षा खत्म होने के बाद विभाग जल्द से जल्द UPTET 2026 result date घोषित करेगा ताकि चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रक्रिया में आसानी हो।
छात्रों को मिलेगा अवकाश
शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि जिन दिनों परीक्षाएं होंगी, उन दिनों सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। 29 और 30 जनवरी को होने वाली UPTET 2026 exam date के दौरान भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इससे ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रित रहेगी और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा होगी।
कोर्ट का आदेश और टीईटी की अनिवार्यता
1 सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को दो वर्ष के भीतर टीईटी पास करना जरूरी होगा। इसमें असफल रहने पर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा सकती है। हालांकि, जिनकी नौकरी पांच साल से कम बची है, उन्हें छूट रहेगी लेकिन प्रोन्नति के लिए उन्हें भी टीईटी पास करना अनिवार्य होगा।
यूपीटीईटी 2026 उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अवसर है जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। घोषित UPTET 2026 exam date के साथ-साथ अब सभी की निगाहें UPTET 2026 admit card और UPTET 2026 result date पर टिकी हैं। तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास पर्याप्त समय है और सही रणनीति के साथ वे इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. UPTET 2026 exam date कब है?
Ans. UPTET 2026 exam date 29 और 30 जनवरी 2026 तय की गई है।
Q2. UPTET 2026 admit card कब जारी होंगे?
Ans. UPTET 2026 admit card परीक्षा से लगभग 15 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे।
Q3. UPTET 2026 result date कब घोषित होगी?
Ans. UPTET 2026 result date परीक्षा के 6–8 हफ्ते बाद घोषित की जाएगी।
Q4. UPTET 2026 परीक्षा वाले दिन स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे?
Ans. नहीं, परीक्षा वाले दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
Q5. क्या UPTET पास करना शिक्षकों के लिए अनिवार्य है?
Ans. हाँ, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षकों को दो साल के भीतर UPTET पास करना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2092)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (342)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (856)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (640)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (564)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (492)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (225)
- दिल्ली (258)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (184)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (376)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (51)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..