
राजस्थान की 20 सितंबर 2025 की टॉप 11 खबरें
-
Renuka
- September 20, 2025
- जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-19 चैंपियनशिप विजेता जोधपुर टीम से मुलाकात कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही अपने निवास पर क्षेत्रवासियों से मिलकर उनका हालचाल जाना ।
- अलवर में आयोजित होने वाली "नमो विकास मैराथन" को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने 21 सितंबर को अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने इसे विकास और जनभागीदारी का प्रतीक बताया।
- बीकानेर विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान में गोचर भूमि अधिग्रहण के विरोध में गोचर-ओरण संरक्षक संघ ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। संत-महात्माओं की अगुवाई में सैकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने नारेबाजी कर प्रशासन को चेताया ।
- खैरथल-तिजारा में 12वां इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री प्रकाशचंद के सान्निध्य में हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री 'चलो जीते हैं' की विशेष प्रस्तुति के साथ, मेले में औद्योगिक नवाचार और युवाओं को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया ।
- डीग में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी देवी सिंह और रीडर मुकेश कुमार को 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राशि विवादित जमीन पर रिसीवर आदेश जारी करने के एवज में मांगी गई थी, दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
- भिवाड़ी में "ब्रीथ ऑफ चेंज" अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य धूल और धुएं से होने वाले वायु प्रदूषण को कम कर स्वच्छ हवा सुनिश्चित करना है। इस पहल के तहत अधिकारियों के लिए तकनीकी कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें समाधानों पर जोर दिया गया।
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' के तहत विद्याधर नगर विधानसभा के चार मंडलों भवानी में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और स्वास्थ्य शिविर जैसे जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- भिवाड़ी में भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जलभराव की समस्या, अपशिष्ट जल प्रबंधन सहित औद्योगिक जल के पुनः उपयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की। मंत्री ने उद्योगपतियों को पर्यावरणीय दायित्व निभाने और शीघ्र प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
- कोटा स्थित निज निवास पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने "जनता के बीचजनता की आवाज" कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनीं और समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "मेरा संकल्प है हर द्वार तक पहुँच…हर स्वर को सम्मान।"
- उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जनसेवा को ध्येय बनाकर विकसित राजस्थान के संकल्प को दोहराया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 126वें 'मन की बात' कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाने के लक्ष्य हेतु प्रदेश मॉनिटरिंग टीम की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मोतीलाल मीणा ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%