
राजस्थान की 04 अक्टूबर 2025 की 11 सुर्खियां
-
Renuka
- October 4, 2025
- डीग में स्वदेशी सप्ताह समापन पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने "स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ" जैसे नारों के साथ रैली निकाली। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प भी दिलाया गया।
- भिवाड़ी में 3 दिवसीय इंडस टेक मशीन टूल्स एवं ऑटोमेशन एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया। यह एक्सपो भिवाड़ी को औद्योगिक नवाचार और 'मेक इन इंडिया' की दिशा में महत्वपूर्ण मंच बना।
- डीग के चिरावलमाली गांव में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान के साथ पट्टे व कृषि मिनी किट वितरित किए। पर्यावरण संदेश के तहत वृक्षारोपण कर विकास के साथ संरक्षण का संदेश भी दिया।
- बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नकली खाद-बीज की सप्लाई की शिकायत पर जयपुर से आई कृषि विभाग की टीम ने कृषि मंडी में छापा मारकर संदिग्ध सामग्री के सैंपल लिए। मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के निर्देश पर चल रहे अभियान में हजारों नकली DAP बैग पहले ही जब्त हो चुके हैं।
- उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 'नए भारत के नए राजस्थान' में सुशासन और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
- जोधपुर की शेरगढ़ विधानसभा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में विधायक Babu Singh Rathore ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, 'जीएसटी बचत उत्सव' के तहत व्यापारियों व उपभोक्ताओं को GST सुधारों की जानकारी दी ।
- कोटा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निज आवास पर जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जनता की सुविधा और शीघ्रता से कार्यवाही पर जोर दिया।
- कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी का निधन हो गया है, जिन्हें कांग्रेस के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने उनके निवास पर अंतिम सांस लेने की पुष्टि की। सीएम भजनलाल, अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया ।
- कोटा जिला कलक्टर पीयूष ने जेके लोन मातृ एवं शिशु अस्पताल का दौरा कर मरीजों के लिए वेटिंग हॉल में कुर्सियां लगाने, ठंडा पेयजल, बेहतर लाइटिंग और सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए PWD अधिकारियों को भवन मरम्मत में तेजी लाने को कहा।
- कोटा की ग्राम पंचायत बोरावास में ग्रामीण सेवा शिविर निर्धारित समय 9 बजकर 30 मिनट के बजाय 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू हुआ, जिससे असंतुष्ट शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। मंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर पर टिप्पणी कर जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण लिया ।
- राजस्थान में मौसम फिर करवट ली है, वहीं मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर तक बारिश, तेज हवाओं और मेघगर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासकर बीकानेर और जोधपुर संभाग में 5 और 6 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और आंधी की संभावना जताई ।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%