Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  30 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 30 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रेलमार्ग से बीकानेर पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत में एशिया कप में भारत की जीत पर गर्व जताया। उन्होंने मुरलीधर व्यास की मूर्ति को वर्तमान स्थान पर ही रखने की बात कही और रिडेवलपमेंट में संरक्षा पर विचार का आश्वासन दिया। साथ ही स्वदेशी अपनाने और बचत उत्सव को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

 

  • राजकीय आवास 384 पर आयोजित जनसुनवाई में मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रदेशभर से आए नागरिकों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने समस्याएं गंभीरता से सुनकर त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में जनहित को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य किया गया।

 

  • दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर सिविल लाइंस कार्यालय में दीया कुमारी ने देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बेटियों को प्रदेश की शक्ति और समृद्धि का प्रतीक बताया। इस मौके पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना भी की गई।

 

  • भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) की 43वीं वार्षिक आम सभा अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और उद्योग जगत की एकता व विकास के नए संकल्प लिए गए। कार्यक्रम में मंत्री संजय शर्मा व विधायक महन्त बालक नाथ योगी सहित कई उद्योगपति शामिल हुए।

 

  • बीकानेर में शारदीय नवरात्रा की सप्तमी पर मां करणी का जन्मोत्सव पारंपरिक पूजन और भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने गुलाल, इत्र और पुष्पवर्षा से स्वागत किया, वहीं “सांवली” रूप में मां करणी के दर्शन को भक्तों ने सौभाग्य माना। सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता तैनात रहा और आयोजन पूरी श्रद्धा व गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

 

  • डीग की नई सड़क स्थित अगरदत्ता की बगीची के पास दो स्कूलों के आम रास्ते पर जलभराव, कूड़ा और आवारा गौवंश से बच्चों व आमजन को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद की लापरवाही पर नाराजगी जताई और सफाई व सुरक्षा की मांग की।

 

  • बीकानेर रेलवे स्टेशन के बाहर पूर्व विधायक मुरलीधर व्यास की मूर्ति हटाने और उसमें की गई छेड़छाड़ को लेकर स्थानीय नेताओं और नागरिकों ने जोरदार विरोध जताया। भाजयुमो अध्यक्ष वेद व्यास, जसराज सिंवर, भंवर पुरोहित समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया।

 

  • डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर सभी विभागों को समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने जीएसएस, बस स्टैंड, विद्यालय निर्माण और जल शक्ति अभियान की प्रगति पर जोर दिया। दीपावली से पहले कार्यालयों की सफाई और गिव अप अभियान को प्रभावी बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

 

  • कोटा में 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में 215 फीट ऊंचा रावण का पुतला खड़ा कर विश्व रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ाया गया। 405 मीटर मखमली कपड़े से बनी पोशाक, एलईडी मुकुट और रिमोट कंट्रोल पॉइंट्स ने इसे खास बनाया। सीमेंटेड फाउंडेशन पर खड़ा यह विशाल दशानन अब कोटा की पहचान बनता जा रहा है।

 

  • बीकानेर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन को विधायक जेठानंद व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन में 680 यात्री अयोध्या, वाराणसी, कांगना, ऋषिकेश और हरिद्वार की यात्रा करेंगे। यात्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

 

  • डीग जिले में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से आमजन को रोजमर्रा की गतिविधियों में परेशानी हो रही है। सरकार द्वारा नसबंदी और टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इसका असर नजर नहीं आ रहा। लोग भय के कारण घरों से निकलने में भी संकोच कर रहे हैं, जिससे प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?