Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 29 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

राजस्थान की 29 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश भर से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य कर रही है।
  • राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा बीकानेर दौरे पर रहे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखे आरोप लगाए। साथ ही, अस्वस्थ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का हाल-चाल लेकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
  • शाहपुरा में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत की ओर से प्रांत स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सांसद दामोदर अग्रवाल सहित कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यकर्ताओं और शिक्षकों का सम्मान किया । समारोह में स्वदेशी अपनाने और राष्ट्रभक्त युवा निर्माण पर जोर दिया गया।
  • कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड की 105वीं आमसभा में 22% लाभांश व प्रोत्साहन राशि की घोषणा, 151 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान और 395 लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर संस्था की उपलब्धियों की सराहना की।
  • डीग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्री जड़खोर गोशाला में गाय की पूजा-अर्चना की और गौ संरक्षण के लिए अनुदान बढ़ाने की घोषणा की, साथ ही भागवत कथा में भाग लेकर सनातन संस्कृति के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री और कई भक्तगण मौजूद रहे ।
  • बीकानेर में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गंगापुर में 64 हजार नकली DAP खाद के बैग जब्त किए और दोषी माफियाओं व भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि किसान हित में लगातार जांच जारी है और अब तक कई आरोपियों को जेल भी भेजा जा चुका है।
  • अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भादेल ने "जीएसटी बचत उत्सव" के तहत बाजार में पदयात्रा की और व्यापारियों से GST दरों में कटौती व स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
  • केंद्रीय मंत्री जोगाराम पटेल ने सिवाणा प्रवास के दौरान विधायक हमीर सिंह भायल से उनके कार्यालय में सौहार्दपूर्ण भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय जनहित से जुड़े मुद्दों और आगामी विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की, ताकि क्षेत्र के सतत विकास सुनिश्चित किया जा सके।
  • कोटा विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों के शोध-पत्र श्रीलंका में होने वाले 10वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नेतृत्व सम्मेलन में चयनित हुए हैं, जहां वे अपने शोध प्रस्तुत करेंगे और विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे। कुलगुरू भगवती प्रसाद सारस्वती ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
  • पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भाजपा प्रवक्ता द्वारा लाइव टीवी पर दी गई जान से मारने की धमकी की निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा का कोई स्थान नहीं है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तीखा तंज भी कसा है।
  • राजस्थान में मानसून की विदाई के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर और भरतपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?