Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 02 अक्टूबर 2025 की टॉप 11 खबरें

राजस्थान की 02 अक्टूबर 2025 की टॉप 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांधी और शास्त्री जयंती पर जयपुर स्थित गांधी सर्किल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया, इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम बैरवा भी मौजूद रहे। भजनों के साथ कार्यक्रम में भावपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
  • डीग में समाज कल्याण सप्ताह के शुभारंभ पर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह की अध्यक्षता में भव्य समारोह आयोजित कर 90 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया और अधिकारियों को वृद्धजनों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
  • महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बाड़मेर के सोहन तालाब में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 'स्वच्छता अभियान' के तहत कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। इस अवसर पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
  • बूंदी में गांधी जयंती पर जिला परिवहन अधिकारी सौम्या शर्मा के नेतृत्व में परिवहन कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सभी कार्मिकों ने भाग लेकर "स्वच्छता ही सेवा" का संदेश दिया। सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में गांधी के सिद्धांतों को याद किया गया।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
  • बीकानेर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर गांधी पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर नम्रता सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व विद्यार्थियों ने माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम में गांधी जी के भजनों की प्रस्तुति देकर उनके आदर्शों को याद किया गया।
  • बारां की अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है, जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने राजनीतिक पार्टियों को नई सूची उपलब्ध कराई। भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सजा के कारण रिक्त हुए इस पद पर शीघ्र ही मतदान होने की संभावना है।
  • कोटा के सांगोद में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोयाबीन फसल के नुकसान का निरीक्षण कर अधिकारियों को प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने किसानों से फसल खराबे की सूचना 72 घंटे में पोर्टल पर अपलोड करने की भी अपील की।
  • कोटा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निज आवास में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। उन्होंने समस्याओं के जल्द निपटारे को अपनी प्राथमिकता बताया।
  • बीकानेर में विजयदशमी पर जूनागढ़ नगर की गायत्री माता बस्ती में शस्त्र पूजन के साथ भव्य विजय उत्सव पथ संचालन का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. सोनाली सक्सेना और सेवा महानगर प्रमुख मुख्य अतिथि रहे । स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया और पूरे क्षेत्र में पुष्प वर्षा से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
  • भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल राजसमंद ने सेवा पखवाड़ा के तहत नो चौकी पाल पर स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं के साथ सफाई कार्य किया। इस पहल से जनता में स्वच्छता का संदेश फैलाने का प्रयास किया गया।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?