Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 01 अक्टूबर 2025 की 11 खबरें

राजस्थान की 01 अक्टूबर 2025 की 11 खबरें

  • शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर मां भगवती की पूजा, हवन व कन्या पूजन किया। उन्होंने नारी शक्ति को पर्व की आत्मा बताते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा स्थित निज आवास पर जनसुनवाई की और जनता की समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि- आपकी समस्याएँ हमारी जिम्मेदारी हैं, हम मिलकर पारदर्शी व जवाबदेह शासन को और मजबूत करेंगे।
  • कोटा सिटी SP तेजस्विनी गौतम ने उद्योग नगर थाने में बोरखेड़ा, उद्योग नगर, गुमानपुरा और विज्ञान नगर के लोगों के लिए जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें सैकड़ों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई और कई मामलों का मौके पर समाधान किया गया। पुलिस अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
  • राजसमंद के भीम में स्वास्थ्य विभाग ने त्योहारी सीजन में शुद्ध आहार और मिलावट पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंपनी से करीब 350 लीटर सरस घी और 448 लीटर तेल के सैंपल लिए और सीज कर दिए, सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  • डीग में सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत सीएम भजन लाल निर्देश में जैतारण में सामाजिक न्याय विभाग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत 31 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए।
  • बारां में प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़े के तहत दिव्यांग एवं विशिष्ट व्यक्तियों को उपकरण वितरण और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 100 MR किट और 40 श्रवण यंत्र वितरित किए गए और जिला प्रशासन ने समाज के अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुंचाने का संकल्प जताया।
  • डीग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा की अध्यक्षता में दशहरा-नवरात्रि के शांति पूर्ण आयोजन और सुरक्षा के लिए CLG सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया गया।
  • कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग, वुशू प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया, जिसमें प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मंत्री ने खेलों के विकास पर जोर देते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखने का संदेश दिया।
  • डीग में राम नवमी और शारदीय नवरात्र का हर्षोल्लास के साथ आयोजन हुआ, जहां विधि विधान से पूजाएं और कन्या पूजन संपन्न हुए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में माता के जागरण और घट स्थापना का विसर्जन भी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से किया।
  • कोटा के जिला कलक्टर पीयूष ने दशहरा मैदान का निरीक्षण कर सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए, साथ ही रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान VIP व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
  • राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्मदिवस पर PCC कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें गोविन्द सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और मानव सेवा का संदेश दिया।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?