
SpiceJet ने दिवाली-छठ से पहले यात्रियों को दिया तोहफा, बेंगलुरु समेत इन शहरों के लिए शुरू होंगी नॉन-स्टॉप उड़ानें
-
Anjali
- October 6, 2025
SpiceJet ने दिवाली तोहफा देते हुए यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। एयरलाइन ने घोषणा की है कि दिल्ली से बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए विशेष दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें 8 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी। इसके साथ ही, मुंबई से अयोध्या के लिए भी SpiceJet नॉन-स्टॉप उड़ानें पर विचार किया जा रहा है। यह कदम अयोध्या की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है।
जानकारी के मुताबिक SpiceJet दिवाली तोहफा के तहत शुरू होने वाली ये दिवाली स्पेशल उड़ानें श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अयोध्या के राम मंदिर तक निर्बाध पहुंच प्रदान करेंगी। एयरलाइन ने बताया कि ये नई SpiceJet नॉन-स्टॉप उड़ानें दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक SpiceJet के मुख्य व्यवसाय अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा कि “भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या जाने के लिए दिवाली से बेहतर कोई अवसर नहीं हो सकता। हमारी नई अयोध्या नॉन-स्टॉप फ्लाइट यात्रियों को पवित्र नगरी तक आसान और किफायती पहुंच सुनिश्चित करेंगी।” उन्होंने कहा कि इस कदम से यात्रियों को बेंगलुरु फ्लाइट्स समेत अन्य प्रमुख शहरों से SpiceJet नॉन-स्टॉप उड़ानें का लाभ मिलेगा।
एयरलाइन ने यह भी बताया कि SpiceJet नई फ्लाइट्स 2025 के तहत अयोध्या से चार प्रमुख शहरों दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए रोजाना उड़ानें संचालित की जाएंगी। मुंबई से अयोध्या की उड़ानों पर भी विचार किया जा रहा है ताकि यात्रियों को और अधिक विकल्प मिल सकें। इस तरह दिवाली और छठ पर्व के समय यात्रियों को SpiceJet नॉन-स्टॉप उड़ानें के माध्यम से आसान और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।
त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस ने भी 1,700 से अधिक अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है। इसके तहत SpiceJet दिवाली तोहफा के तहत शुरू होने वाली नई दिवाली स्पेशल उड़ानें यात्रियों को भीड़भाड़ और किराए में अनावश्यक बढ़ोतरी से बचाएंगी। DGCA की निगरानी में एयरलाइंस की ये पहल यात्रियों के लिए समय पर और किफायती टिकट सुनिश्चित करेगी।
जानकारी के अनुसार, इस बार अक्टूबर से दिसंबर तक का पीक सीजन होने के कारण घरेलू उड़ानों की मांग बढ़ गई है। एयरलाइंस ने SpiceJet नॉन-स्टॉप उड़ानें के साथ अपने नेटवर्क को मजबूत किया है। इंडिगो 42 सेक्टरों में 730 अतिरिक्त उड़ानें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस 20 सेक्टरों में 486 अतिरिक्त उड़ानें और SpiceJet नई फ्लाइट्स 2025 में 38 सेक्टरों में 546 अतिरिक्त उड़ानें उपलब्ध कराएगी।
इस तरह, दिवाली-छठ के अवसर पर SpiceJet दिवाली तोहफा, बेंगलुरु फ्लाइट्स और अयोध्या की नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स यात्रियों को आसान, किफायती और सुविधाजनक यात्रा का मौका देंगी। यात्रियों के लिए यह कदम त्योहारों के समय यात्रा को और सुरक्षित, सुखद और यादगार बनाएगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2267)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (384)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (529)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (290)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (237)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (403)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (12)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..