Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 27 सितंबर 2025 की टॉप 11 सुर्खियां

राजस्थान की 27 सितंबर 2025 की टॉप 11 सुर्खियां

  • राजस्थान में BSNL 4G का राज्य स्तरीय शुभारंभ हुआ, जिसमें CM भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सीतापुरा से PM मोदी की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया । भजनलाल शर्मा ने कहा कि- राज्य में अब 5000 से अधिक 4G साइटें चालू हैं, जिनमें हाल ही में 350 नई साइटों का विस्तार किया गया है।
  • वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन एवं वाणिज्यिक कर विभाग अजमेर द्वारा आयोजित जीएसटी बचत उत्सव में भाग लेकर व्यापारियों और जनता के साथ जीएसटी दरों में कटौती के फायदों पर चर्चा की। इस कदम से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला ।
  • बीकानेर के करणी औद्योगिक क्षेत्र में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मिठाई फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की । वहीं सफाई में लापरवाही पाई गई और रसगुल्ला, गुलाब जामुन के नमूने लिए गए, रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी ।
  • डीग में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने स्वयं रक्तदान कर सेवा का संदेश दिया और इसे मानवता की सबसे बड़ी पूंजी बताया । इस प्रेरणादायी पहल ने जनसेवा को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया। वहीं UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मौजूद रहे ।
  • कोटा कर्मचारी सहकारी समिति की 105वीं आमसभा 28 सितंबर को आयोजित होगी, जिसमें 151 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, 10% लाभांश व प्रोत्साहन राशि की घोषणा और निशुल्क नेत्र जांच शिविर जैसे कार्यक्रम होंगे । अध्यक्ष डॉ. मीनू बिरला ने बताया कि संस्था शून्य NPA के साथ निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है।
  • डीग में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित सेवा शिविरों के जरिए नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, जिसमें पशु बीमा, पोषण किट, मकान पट्टा, मृत्यु प्रमाण पत्र और वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन जैसी सेवाएं शामिल रही, जिनसे आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ।
  • कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने आधी रात तक गांव-गांव पहुंचकर चौपालों के माध्यम से जनसंवाद किया, जलभराव और टूटे रास्तों का स्थलीय निरीक्षण कर तुरंत समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मंत्री की सक्रियता और समर्पण की सराहना की।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आज राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं एवं जनता से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा ग्रामीण हाट बाजार में “कोटा संभाग स्तरीय सहकार मेला–2025” का शुभारंभ किया । मदन दिलावर ने सहकारिता को समाज को सुदृढ़ बनाने का सशक्त माध्यम बताया और सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई ।
  • बीकानेर में विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने पर्यटकों का स्वागत किया, जिसमें देशनोक के करणी माता मंदिर में सफाई अभियान और जूनागढ़ में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वृक्षारोपण भी आयोजित किया गया।
  • डीग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संभावित दौरे को लेकर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित कर सभी विभागों को समय पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?