Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 26 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

राजस्थान की 26 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

  • सीएम भजनलाल ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर प्रवासी राजस्थानी बंधुओं द्वारा स्नेहपूर्ण स्वागत पर आभार व्यक्त किया । इस दौरान तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव और राजस्थान फाउंडेशन के प्रमुख पवन बंसल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बूंदी के आयुर्वेदिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए, साथ ही जन-जन तक सुलभ और गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेद चिकित्सा उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
  • डीग जिला कलेक्टर कौशल ने गांव में ग्रामीण सेवा शिविर व राजकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शिक्षा, मिड-डे मील, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, बिजली, चिकित्सा व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और सुधार के निर्देश दिए।
  • भिवाड़ी में सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा आलमपुर शिव मंदिर से नव दुर्गा मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु डीजे की भक्ति धुनों व पारंपरिक वेशभूषा में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यात्रा का उद्देश्य धार्मिक आस्था व सामाजिक एकता का संदेश देना रहा।
  • बूंदी में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.22 लाख करोड़ की योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया, वहीं राज्य ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पशुपालन विभाग के नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
  • बीकानेर विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2043 में 188 गांवों की गोचर भूमि के अन्य प्रयोजनों हेतु प्रस्तावित उपयोग के विरोध में गोचर संरक्षण समिति व सामाजिक संगठनों ने व्यापक जनजागरण अभियान चलाकर हजारों आपत्ति प्रपत्र सौंपे। ग्रामीणों ने इसे जनहित के विरुद्ध बताते हुए गोचर भूमि संरक्षण की पुरजोर मांग की।
  • खैरथल-तिजारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में 1 लाख 22 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ, साथ ही तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ भी वर्चुअल रूप से किया गया । राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने नवनियुक्त 70 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए ।
  • टोंक तहसील कार्यालय में एसीबी ने पटवारी और दलाल को जमीन नामांतरण के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जांच जारी है और अन्य कर्मचारियों की लिप्तता भी खंगाली जा रही है ।
  • राजसमंद के भीम में सेना के जवान की कार से 10 लाख रुपए चोरी हुए, वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, अब मामले में जांच जारी है।
  • अलवर में सेवा पखवाड़ा के तहत मंत्री संजय शर्मा और भूपेंद्र यादव ने ऑटो टिप्पर से कचरा उठाकर स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया, साथ ही 40 संगठनों के साथ नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से यह अभियान हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी पर जोर देता है।
  • सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा उदयपुर द्वारा पटेल सर्कल में प्रबुद्ध वर्ग संवाद संगोष्ठी आयोजित कर वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान किया गया, जिसमें कई वरिष्ठ नेता और सांसद शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला और मंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?