
राजस्थान की 25 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें
-
Renuka
- September 25, 2025
- पीएम मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहे, कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया । वहीं बांसवाड़ा में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया है। कार्यक्रम में सीएम भजनलाल समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।
- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ब्यावर में शहरी सेवा शिविर का अवलोकन कर आमजन की समस्याएं सुनी और पट्टों के दस्तावेज एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के चेक वितरित किए, साथ ही बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कर सरकार की संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाया।
- कोटा के माहेश्वरी भवन में 26 से 27 सितंबर को नक्षत्र ग्रुप का दो दिवसीय महिला उद्यमी एक्जीबिशन आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए स्टॉल पर फैशन, ज्वेलरी, स्वादिष्ट भोजन मिलेगा, साथ ही यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सहयोग को भी बढ़ावा देगा।
- डीग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अऊ में अरविन्द कुमार कौशल ने नए प्रधानाचार्य के रूप में पदभार संभाला, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ और छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जबकि कौशल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता देने की बात कही।
- कोटा शहर पुलिस ने CEIR पोर्टल के जरिए अभियान चलाकर 80 लाख रुपये मूल्य के 384 महंगे गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें कई कोचिंग छात्रों के भी थे। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे और पुलिस ने आमजन से रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराने की अपील की।
- बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा से शुरू हो रही है, जिसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा से किया । यह स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ केवल 6 घंटे 15 मिनट में दिल्ली पहुंचाएगी।
- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाड़ा में समग्र शिक्षा परियोजना से जुड़े दो अभियंताओं को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिन पर बिल पास करने के एवज में ठेकेदार से घूस मांगने का आरोप है। यह कार्रवाई शिक्षा व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।
- बीकानेर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि- GST 2.0 के सुधार भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे व्यापार में तेजी, वस्तुओं की कीमतों में गिरावट और किसानों को राहत मिली है।
- राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर के राजकीय अंध विद्यालय में घोषणा की और कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के सभी सरकारी और चारों राजकीय अंध विद्यालयों में कंप्यूटर साइंस विषय शुरू किया जाएगा। जनसुनवाई के साथ बच्चों से आत्मीय मुलाकात की ।
- अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पृथ्वीराज मंडल में राज्यसभा सांसद सतनाम और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश ने GST सुधार के तहत दुकानों पर स्टीकर लगाकर शुभकामनाएं दीं, जिसमें कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।
- जोगाराम पटेल ने आज जयपुर स्थित रामनिवास बाग में स्वच्छता ही सेवा- 2025 के अंतर्गत श्रमदान कर स्वच्छ भारत की भावना को आगे बढ़ाया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं सफाईकर्मी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सेवा भावना का सम्मान किया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%