Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 22 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

राजस्थान की 22 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने सीएम हाउस पर पौधारोपण किया गया, जिसमें प्रदेशवासियों से घर, कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का आह्वान किया गया।
  • भूपेंद्र यादव ने CPCB के 51वें स्थापना दिवस पर नवरात्रि के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए संस्था के नवाचारों और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। उन्होंने तकनीक, विज्ञान और सटीक डेटा के माध्यम से स्वच्छ भारत निर्माण में सभी कर्मचारियों को बधाई दी।
  • बीकानेर के नोखा में किश्मीदेशर बचाओ संघर्ष समिति ने क्षेत्र की जल निकासी, सड़क-पुलिया मरम्मत व मुआवजे सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाग लिया। समिति ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा।
  • टोंक जिला मुख्यालय स्थित बनास नदी तट पर सर्व जातीय नि:शुल्क सामूहिक पितृ एवं शहीद तर्पण का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने जाति-धर्म से परे एकजुट होकर श्रद्धापूर्वक तर्पण किया। यह आयोजन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को साकार करता है।
  • भिवाड़ी में आयोजित 12वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का राज्य मंत्री संजय शर्मा की उपस्थिति में सफल समापन हुआ, जिसमें उद्योग जगत को आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई। कार्यक्रम में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने की प्रेरणा दी।
  • कोटा के 132 साल पुराने राष्ट्रीय दशहरा मेले को लेकर मेला समिति अध्यक्ष और महापौर ने मेले को नई ऊंचाई पर ले जाने और आगंतुकों का पारंपरिक सत्कार करने का संकल्प जताया है। वे इसे संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए जनता से सुझाव भी आमंत्रित कर रहे हैं।
  • बारां के अंता में नकाबपोश लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट की, जबकि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन इलाके में चोरी-लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर के सर्किट हाउस में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर जन-जन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनता के बीच जन-गण के मन की बात भी साझा की।
  • चित्तौड़गढ़ में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सी.पी. जोशी ने पीएम मोदी की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री "चलो जीते हैं" और विकसित भारत विषय पर चित्रकला कार्यशाला का निरीक्षण किया, जिसमें युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने पर जोर दिया गया।
  • जोगा राम पटेल ने लूणी में रोहिचा कल्ला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण और विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया और खरंजा निर्माण कार्य का शुभारंभ कर शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया।
  • भरतपुर की वैर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने 'वोट चोर–गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान शुरू कर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया। उनका कहना है कि जनविश्वास तोड़कर सत्ता में बने रहना लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर सीधा हमला है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?