
राजस्थान की 24 सितंबर 2025 की टॉप 11 खबरें
-
Renuka
- September 24, 2025
- बीकानेर में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने जीएसटी उत्सव के तहत लूनकरणसर में खुदरा दुकानों का दौरा कर जीएसटी दरों में कटौती से हो रहे लाभ की जानकारी ली। दुकानदारों ने बताया कि 22 सितंबर से नई दरों पर बिक्री शुरू कर दी गई है।
- खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में नार्को कोआर्डिनेशन केंद्र की बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए, साथ ही नशा मुक्त अभियान और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
- बीकानेर में जिला कलेक्टर नम्रता की बैठक में निगम, BDA और PWD को दिवाली से पहले शहर की सभी टूटी सड़कों को गुणवत्ता के साथ जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कुल 186 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूरा होगा।
- डीग में सांसद संजना जाटव की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों पर विभिन्न विभागों की समीक्षा कर अस्पताल, शिक्षा, जल आपूर्ति और विद्युत सेवा सुधार के कड़े निर्देश दिए गए। सांसद ने विकास कार्यों में तेजी और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया ।
- कोटा साइबर थाना ने 1 करोड़ 4 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 12 लाख रुपये रिफंड और 10 लाख रुपये होल्ड करवाए, जबकि आरोपी के कब्जे से 5 मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच जारी है।
- डीग में प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शहरी सेवा शिविर 2025 का निरीक्षण कर जन समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया, साथ ही पट्टे और पीएम आवास योजना की राशि वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को जनता को सम्मानपूर्वक सेवा देने के निर्देश दिए।
- बारां के किशनगंज में आबकारी विभाग ने बकाया 18 लाख रुपए से अधिक न चुकाने पर संपत्ति कुर्क की, जबकि विभाग ने कई योजनाओं के तहत बकायेदारों को छूट के साथ भुगतान का अवसर भी दिया है। विभाग ने 30 सितंबर 2025 तक बकाया जमा कराने की अंतिम तारीख दी है।
- कोटा के राष्ट्रीय मेले में श्रीराम रंगमंच पर दूसरे दिन तुलसी कथा, सती मोह, नारद मोह और मनु वरदान की रामलीला का सजीव मंचन हुआ, जिसमें कलाकारों ने भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन में लोक संस्कृति की झलक भी दिखाई दी ।
- राजसमंद के आमेट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पैंथर का मूवमेंट देख स्कूल व छात्रावास के बच्चे सुरक्षित कमरों में बंद किए गए, वहीं पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। सभी मार्ग बंद कर हालात पर निगरानी रखी जा रही है।
- हनुमानगढ़ में सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का राजीव गांधी स्टेडियम में भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
- बारां के फल्दी में छात्र और अभिभावक स्कूल गेट पर ताला लगाकर शिक्षकों व सहायक कर्मचारियों की कमी, खराब शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे स्कूल में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%