Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 11 अगस्त 2025 की प्रमुख 11 खबरें

राजस्थान की 11 अगस्त 2025 की प्रमुख 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेशभर से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने आज राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्रशासनिक संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देखने को मिला।
  • बीकानेर में 15 अगस्त को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ध्वजारोहण करेंगे। तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं कलेक्टर नम्रता ने व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए और भव्य आयोजन की मॉनिटरिंग जारी है।
  • भिवाड़ी के बाबा मोहनराम मेले के दूसरे दिन मिलकपुर मंदिर परिसर में समाज सुधार सभा आयोजित हुई, जिसमें कोटपूतली पनियाला दल ने आगामी सभा का निमंत्रण दिया और शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों पर रोक संबंधी प्रस्ताव रखे गए। सभा की अध्यक्षता अमर भगत ने की और इन प्रस्तावों की घोषणा होने की बात कही।
  • 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर दौरे को लेकर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई, जहां विधायक गोवर्धन ने बताया कि मुख्यमंत्री BSF कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सातों विधानसभा के कार्यकर्ताओं से विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे।
  • जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जनसुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता से दूर रहने और चुनावी हार से वह संतुलन खो चुके हैं, इसलिए चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने वोटर लिस्ट जांच का बचाव करते हुए कांग्रेस पर दोहरे रवैये का आरोप भी लगाया।
  • कोटा के सांगोद विधानसभा क्षेत्र के मोरू कलां दरा में पेयजल संकट दूर करने के लिए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयास से 89.74 लाख रुपए स्वीकृत किए गए, जिस पर ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया। अब क्षेत्र में शुद्ध व निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
  • कोटा-झालावाड़ को जोड़ने वाली अमझार नदी की पुलिया में दरार आने के कारण भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे बारां और खानपुर मार्ग पर भी भारी जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस प्रशासन ने पुलिया पर जवान तैनात कर वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट करना शुरू कर दिया है।
  • जैसलमेर भाजपा जिला कार्यालय में SC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल की अध्यक्षता में "हर घर तिरंगा यात्रा" एवं "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी हेतु सगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें विधायक छोटू सिंह समेत वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
  • बीकानेर में कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा की सक्रियता के चलते शोभासर के पास नकली उर्वरक बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई, जहाँ POP दाने और कट्टे जब्त किए गए। डिप्टी डायरेक्टर जयदीप डोगने ने देर रात मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।
  • भारतीय जनता पार्टी के घर-घर तिरंगा अभियान के तहत अनूपगढ़ विधानसभा के मंडल घड़ साना में पूर्व विधायक संतोष के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिला व मंडल स्तर के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस यात्रा में उत्साह और जनभागीदारी देखने को मिली।


    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?