
08 अगस्त 2025 की राजस्थान की टॉप 11 खबरें
-
Renuka
- August 8, 2025
- जयपुर के जामडोली सामाजिक न्याय संकुल में सीएम भजनलाल ने ‘विशेष योग्यजन बहन सम्मान दिवस’ कार्यक्रम में दिव्यांग बहनों को राखी बांधी, मिठाई खिलाई और जरूरतमंदों को ट्राईसाइकिल वितरित की। साथ ही ‘एक पेड़ माँ के नाम’ और ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, साथ ही 'नए भारत के नए राजस्थान' में सुशासन और जनकल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
- जयपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीसी में कहा कि AI और इंटरनेट के युग में नई पीढ़ी के लिए अंग्रेजी सीखना जरूरी है, साथ ही हिंदी विरोध को लेकर संवेदनशीलता जताई। उन्होंने बताया कि दक्षिणी राज्यों में आजादी के बाद से ही हिंदी का विरोध चलता आ रहा है।
- कोटा पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लगभग 31 तोला सोना और 1.40 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी विभिन्न राज्यों में वारदातों में लिप्त रहे और पुलिस की विशेष टीमों की मेहनत से पकड़े गए। मामले में व्यापक जांच जारी है ।
- भिवाड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को 4 पिस्टल, 1 देशी कट्टा और 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी खुद की गैंग विकसित करने और पूर्व रंजिश का बदला लेने की फिराक में था ।
- बारां के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के ग्राम में हत्या और डकैती की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में मृतक के ही रिश्तेदार की संलिप्तता सामने आई है।
- कोटा में महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से सड़क पर आवारा घूम रही गायों की दुर्दशा पर ध्यान देने व उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने गायों के सींगों पर रेडियम लगाने जैसी पहल की भी सराहना की ।
- कोटा के सीमल्या में रक्षाबंधन से पूर्व लाडली बहना रक्षासूत्र कार्यक्रम में बहनों ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की, मंत्री ने बहनों की सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा और सेवा का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में मंत्री ने सरकार की महिला-कल्याण योजनाओं की जानकारी दी ।
- नगर परिषद भिवाड़ी के घटाल ग्रामवासियों ने थाने में ज्ञापन सौंपकर सरकारी स्कूल में असामाजिक गतिविधियों और संपत्ति को हो रहे नुकसान पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामसभा ने बैठक कर निगरानी बढ़ाने और पुलिस गश्त सुनिश्चित करने का निर्णय लिया, जिस पर प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- बीकानेर में हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला रतनगढ़ विधायक एवं प्रभारी अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा को भव्य रूप से आयोजित करने और 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका संगोष्ठी पर चर्चा की गई।
- धौलपुर मुख्यालय पर "हर घर तिरंगा" अभियान और "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" को लेकर भाजपा की कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अभियान की तैयारियों और आयोजन को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%