Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 06 अगस्त 2025 की टॉप 11 खबरें

राजस्थान की 06 अगस्त 2025 की टॉप 11 खबरें

  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से नई दिल्ली स्थित आवास पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय आवास जयपुर में "जनता की बात, जनसेवक के साथ" कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई को सरकार और समाज के बीच विश्वास का सजीव सेतु बताया।
  • पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तेलंगाना के नेताओं से 42% OBC आरक्षण बिल पर चर्चा की, जिसे केंद्र की मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की 50% आरक्षण सीमा पर लगी रोक हटाने और राज्यों को आरक्षण नीति में अधिक स्वायत्तता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" और मुख्यमंत्री भजनलाल व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने उदयपुर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उदयपुर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
  • भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने डीग के दौरे में तीनों विधानसभाओं में संगठनात्मक बैठक लीं और कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत 2100 पौधे लगाए और संरक्षण की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी ।
  • खैरथल-तिजारा में "आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस" पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को DBT के माध्यम से 501 रुपए, छाते व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा वर्चुअल संबोधन हुआ।
  • बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे की नीयत से झगड़े की तैयारी कर रहे 8 लोगों को थाना अधिकारी विजेंद्र शीला की तत्परता से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से बर्छी व दो वाहन बरामद कर शांति भंग और एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
  • कोटा ग्रामीण पुलिस थाना मंडाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 333.430 किलोग्राम अवैध गांजा से भरी महिंद्रा कार जप्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹1.66 करोड़ आंकी गई है। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
  • बीकानेर के एक इलाके में BDA की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा और विरोध हुआ, एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा और ग्रामीणों ने कोलासर मार्ग जाम किया। हालात को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति नियंत्रित की गई।
  • राजस्थान में फिलहाल भारी बारिश का दौर नहीं है। मौसम विभाग ने राजस्थान के धौलपुर, करौली, अलवर और सवाईमाधोपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा।


    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?