Swiggy IPO : स्विगी के IPO की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग, जाने कितने करोड़ का होगा आईपीओ
- Renuka
- November 13, 2024
Swiggy IPO : ऑनलाइन फूड डिलीवरी (online food delivery) प्लेटफॉर्म स्विगी के आईपीओ (IPO) की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो रही है। स्विगी (Swiggy) का आईपीओ 6-8 नवंबर तक खुला था, लेकिन निवेशकों (investors) से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। आखिरी दिन तक यह 3.58 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था। अब, 11,327.43 करोड़ रुपये के इस बड़े आईपीओ का शेयर बाजार में डेब्यू होने जा रहा है। इस बीच सवाल उठता है कि क्या निवेशकों को लिस्टिंग के दिन फायदा होगा या फिर उन्हें निराशा का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए एक महत्वपूर्ण संकेत स्विगी के ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) से मिल सकता है, जो लिस्टिंग के पहले दिन की दिशा को दर्शाता है।
निवेशकों का रिस्पांस
स्विगी (Swiggy) के आईपीओ (IPO) को निवेशकों (investors) से उतनी उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 6 नवंबर को खुले इस आईपीओ को 8 नवंबर तक कुल 3.58 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल निवेशकों ने इसे 1.10 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) ने इसे 6.02 गुना सब्सक्राइब किया। हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों (HNI) के लिए सब्सक्रिप्शन 40% था। कुल मिलाकर स्विगी आईपीओ को निवेशकों का रिस्पॉन्स अपेक्षाकृत कमजोर रहा है।
कितने करोड़ का होगा IPO
स्विगी (Swiggy) के आईपीओ (IPO) का कुल आकार 11,327.43 करोड़ रुपये था। आपको बता दें कि इसके तहत कंपनी ने 11.54 करोड़ नए शेयर बेचे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 17.51 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई। इन शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को किया गया था, और अब स्विगी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने जा रहे हैं। स्विगी (Swiggy) के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹371 से ₹390 प्रति शेयर था। एक लॉट में 38 शेयर शामिल थे, जिससे खुदरा निवेशकों (investors) को कम से कम ₹14,820 का निवेश (investment) करना था। इसके अलावा, स्विगी (Swiggy) ने अपने कर्मचारियों के लिए 7,50,000 शेयर रिजर्व रखे थे, जिन्हें 25 रुपये प्रति शेयर की छूट दी गई थी।
बाजार कैसा पड़ेगा प्रभाव
स्विगी के शेयरों की लिस्टिंग के अनुमान को समझने के लिए, ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) पर ध्यान देना जरूरी है। बता दें कि जब स्विगी का आईपीओ (IPO) बंद हुआ था, तब इसका GMP 1 रुपये था। लेकिन लिस्टिंग के दिन यह गिरकर शून्य हो गया । इसका मतलब यह है कि- ग्रे-मार्केट प्रीमियम के हिसाब से स्विगी के शेयरों की लिस्टिंग आईपीओ के प्राइस (390 रुपये) के आसपास फ्लैट हो सकती है। इसके साथ ही स्विगी का आईपीओ ऐसे समय में लिस्ट हो रहा है जब कंपनियों के कमजोर Q2 परिणाम और विदेशी निवेशकों (investors) की भारी बिकवाली के कारण शेयर बाजार पहले से ही दबाव में है। इस माहौल में स्विगी की लिस्टिंग पर भी असर पड़ सकता है, और यह अधिक उतार-चढ़ाव के बिना अपेक्षाकृत स्थिर हो सकती है।
यह है 2024 का बड़ा आईपीओ
स्विगी (Swiggy) ने इस साल हुंडई मोटर इंडिया के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े आईपीओ (IPO) के तहत 11,327 करोड़ रुपये जुटाए। हालांकि ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होने के बावजूद, इसके पब्लिक इश्यू को अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली। यह इश्यू 6-8 नवंबर के बीच 371-390 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर पेश किया गया था। निवेशकों (investors) को ध्यान रखना चाहिए कि इक्विटी बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश (investment) से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना महत्वपूर्ण है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..