Dark Mode
  • day 00 month 0000
गौतम अडानी पर लगे 2100 करोड़ रुपये रिश्‍वत देने का आरोप, अमेरिका में अडानी का अरेस्‍ट वारंट जारी

गौतम अडानी पर लगे 2100 करोड़ रुपये रिश्‍वत देने का आरोप, अमेरिका में अडानी का अरेस्‍ट वारंट जारी

Bribery Fraud on Gautam Adani: अमेरिका के न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगाए हैं। इस मामले में कहा जा रहा है कि अडानी समूह ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2110 करोड़ रुपए (250 मिलियन डॉलर) की रिश्वत देने का वादा किया था। इस मामले में गौतम अडानी के अलावा उनके भतीजे सागर अडानी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल पर रिश्‍वत के आरोप लगाए गए हैं। अमेरिका में मामला इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि प्रोजेक्ट में अमेरिका के इन्वेस्टर्स का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है। आरोपों के बाद अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बॉन्ड के जरिये 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को रद्द कर द‍िया है।

 

प‍िछले द‍िनों ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर में भारी निवेश की घोषणा
अडानी की तरफ से प‍िछले द‍िनों ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर में भारी निवेश करने की घोषणा की गई थी। यह घोषणा ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई देने के साथ की गई। दरअसल, ट्रंप ने एनर्जी कंपनियों के लिए नियमों को आसान बनाने का वादा किया है, जिससे उन्हें फेडरल लैंड पर ड्रिलिंग करने और पाइपलाइन बनाने में आसानी होगी। दूसरी तरफ अमेरिका के स‍िक्‍योर‍िटीज एंड एक्‍सचेंज कमीशन (SEC) की तरफ से गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने और अधिकारियों को र‍िश्‍वत देने का आरोप लगाया गया है।

 

सागर हैं गौतम अडानी के भतीजे
इस मामले में आरोपी बनाए गए सागर अडानी, गौतम अडानी के भतीजे हैं। सागर 2015 में अडानी समूह में शामिल हुए थे। सागर, ग्रुप के एनर्जी बिजनेस और फाइनेंस को मैनेज करते हैं। वह रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस में फोकस करते हैं और 2030 तक कंपनी को दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी उत्‍पादक बनाने का इरादा रखते हैं।

 

अडानी ग्रुप की तरफ से कोई प्रत‍िक्र‍िया नहीं दी गई
अभी तक अडानी ग्रुप की तरफ से इन आरोपों पर क‍िसी तरह की प्रत‍िक्र‍िया नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स में दावा क‍िया गया क‍ि गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी किया गया है। अमेरिकी स‍िक्‍योर‍िटीज एंड एक्‍सचेंज कमीशन (SEC) ने दो लोगों और एक अन्य व्यक्ति, सिरिल कैबनेस के खिलाफ संबंधित दीवानी आरोप दायर किए हैं। अमेरिकी सरकार ने अभी तक अडानी और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ विशिष्ट आरोपों के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है।

 

कल ही की थी 600 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा
बुधवार को ही अडानी ग्रुप ने 20 वर्षीय ग्रीन बॉन्ड की बिक्री से 600 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा की थी। इसके कुछ घंटों बाद उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जिला अदालत और सिक्योरिटीज एक्सचेंज कमीशन की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की इकाइयों ने $600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड सेल रद्द कर दिया है।



Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?