Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan News : शिल्पा शेट्टी को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सलमान खान की याचिका पर नहीं हो सका फैसला

Rajasthan News : शिल्पा शेट्टी को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सलमान खान की याचिका पर नहीं हो सका फैसला

Rajasthan News : राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) की जोधपुर स्थित मुख्य बेंच ने आज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) से जुड़े एक मामले में बड़ी राहत दी है। जोधपुर हाईकोर्ट (Rajasthan High Court Jodhpur) ने मामले में फैसला सुनाते हुए दोनों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में दर्ज FIR को रद्द करने के आदेश दिए। बता दें अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता सलमान खान के खिलाफ दिसंबर, 2017 में चूरू कोतवाली में SC-ST का एक मामला दर्ज हुआ था।

 

फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने की थी टिप्पणी

शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने उनका पक्ष रखा। हाईकोर्ट ने मामले पर फैसला देते हुए कहा बिना सेक्शन और इन्क्वायरी के SC-ST एक्ट में FIR दर्ज नहीं की जा सकती। जानकारी के मुताबिक साल 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है (Film Tiger Zinda Hai) की रिलीज के वक्त एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर चूरू कोतवाली थाने में एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इसी को लेकर जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई।

 

वाल्मीकि समाज ने बयान पर जताई थी नाराजगी

दूसरी तरफ सलमान खान के इसी बयान से आक्रोशित वाल्मीकि समाज (Valmiki Community) के लोगों ने कई मूवी थिएटर्स में तोड़फोड़ कर अपना विरोध जताया था। इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने अशोक पंवार के परिवाद पर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ IPC की धारा 153 क और SC-ST की धारा 3 (1)(द)(प) के अर्न्तगत मामला दर्ज किया था।

 

सलमान खान की याचिका पर नहीं हो सका फैसला

वहीं सलमान खान के खिलाफ इस मामले को लेकर कई एफआईआर (FIR on Salman Khan) दर्ज हैं ऐसे सलमान की ओर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक एसएलपी (SLP) दायर की गई, जो कि अभी लंबित है। ऐसे में सलमान खान की याचिका पर आज कोई फैसला नहीं हो सका।

 

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्ट

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?