Dark Mode
  • day 00 month 0000
Amazing Facts on Indian Currency : कागज नहीं, कॉटन से बना होता है भारतीय नोट, जानिए फिर भी पानी में क्यों नहीं भीगता ?

Amazing Facts on Indian Currency : कागज नहीं, कॉटन से बना होता है भारतीय नोट, जानिए फिर भी पानी में क्यों नहीं भीगता ?

Amazing Facts on Indian Currency : पैसा ऐसी चीज है जिसे हर कोई कमाना चाहता है। वहीं कुछ लोग लॉटरी के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं, ताकि उन्हें मेहनत भी न करनी पड़े और वे रातोंरात करोड़ों रुपए के मालिक बन जाएं। वहीं मिडिल क्लास या गरीब लोगों की बात करें, तो वे अपने हर खर्चे में से कुछ पैसा बचाने की कोशिश करते हैं, ताकि आड़े वक्त में यही पैसा परिवार के काम आ सके। इसके लिए ज्यादातर लोग जहां बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपने बचत के पैसे जमा करते हैं, वहीं घर में गृहणियों या घर के बड़े-बुजुर्ग आज भी खाने के सामान के डिब्बों, आलमारी में पेपर के नीचे छिपाकर या कपड़े में बांधकर पैसे रखते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर कोई कागज पानी में गिर जाता है तो वह भीगकर खराब हो जाता है और अगर उसके ऊपर कुछ लिखा हुआ है, तो वह भी मिट जाता है। लेकिन अगर कभी कोई नोट (Amazing Facts on Indian Currency) पानी में गिर जाता है, तो वह खराब क्यों नहीं होता ?

 

कागज से नहीं, बल्कि रुई से बना होता है नोट

आपको यह जानकार हैरानी जरूर हुई होगी, लेकिन आगे हम आपको जो बताने जा रहे हैं, वो आपको और भी ज्यादा हैरान कर सकता है। दरअसल आज तक आप जिस नोट (Amazing Facts on Indian Currency) को कागज का समझते आए हैं, दरअसल वो कागज से नहीं, बल्कि कॉटन यानि रुई (Indian Currency Note) से बना होता है। दरअसल नोट (Amazing Facts on Indian Currency) को बनाने के लिए एक बहुत खास प्रक्रिया को अपनाया जाता है। इसी वजह से नोट पानी में गिरकर जल्दी से खराब नहीं होता और यह लंबे समय तक चल पाता है।

 

Amazing Facts on Indian Currency : कागज नहीं, कॉटन से बना होता है भारतीय नोट, जानिए फिर भी पानी में क्यों नहीं भीगता ?

आसान नहीं होता हूबहू नकली नोट बना पाना

जानकारी के मुताबिक RBI इन नोटों को बनाने के लिए रुई का इस्‍तेमाल इसलिए करता है, ताकि नोटों का यूज लंबे समय तक किया जा सके। इसके अलावा इन नोट को बनाते समय कॉटन से बने कागज में विशेष प्रकार की स्‍याही का इस्‍तेमाल किया जाता है। नोट को छापते समय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इनमें कई तरह के सिक्योरिटी फीचर (Security Features on Indian Currency Note) का भी इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से असली नोट (Amazing Facts on Indian Currency) जैसा हूबहू नकली नोट बना पाना बहुत मुश्किल होता है और इसी वजह से नकली या असली नोट में पहचान कर पाना आसान होता है।

एक ही नंबर से जारी हो सकते हैं एक से ज्यादा नोट, लेकिन....

इसके अलावा कई बार आपके मन में भी ये सवाल उठता होगा कि हर नोट (Amazing Facts on Indian Currency) पर एक नंबर लिखा होता है। ऐसे में क्या जिस तरह एक ही नंबर से कई बार 2 सिम अलॉट हो जाती हैं, ठीक उसी तरह क्या एक ही नंबर से 2 नोट (Amazing Facts on Indian Currency) भी जारी किए जा सकते हैं ? अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब है हां, आरबीआई (RBI) की वेबसाइट के मुताबिक दो या इससे अधिक बैंकनोट के सरल क्रमांक समान हो सकते हैं, लेकिन या तो वे अलग इनसेट लेटर या अलग मुद्रण वर्ष या भारतीय रिज़र्व बैंक के अलग गवर्नर (RBI Governor) के हस्ताक्षर वाले होंगे। इनसेट लेटर एक अक्षर होता है जो बैंकनोट (Amazing Facts on Indian Currency) के संख्या पैनल पर मुद्रित होता है। वहीं कुछ नोट बिना किसी इनसेट लेटर के भी हो सकते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?