Dark Mode
  • day 00 month 0000
गुजरात में PM मोदी ने मारुती EV प्लांट को दिखाई हरी झंडी, 100 देशों में निर्यात होगी SUV

गुजरात में PM मोदी ने मारुती EV प्लांट को दिखाई हरी झंडी, 100 देशों में निर्यात होगी SUV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 26 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद(Ahmedabad) के हंसलपुर (Hansalpur) में गणेश चतुर्थी के मौके पर मारुती ई विटारा (Maruti e Vitara) को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया। ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार जिसे जापान, यूरोप देश सहित 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 'ई-विटारा' को प्रदर्शित किया था।

 

प्रधानमंत्री मंत्री ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन किया। ये पहल भारत को ग्रीन मोबिलिटी के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने और 'मेक इन इंडिया' तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा को दर्शाता है।

 

आज से मारुति ई विटारा SUV का लोकल प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है, जिसे दूसरे देशों में भी निर्यात किया जाएगा। बैटरी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए, तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के ज्वाइंट वेंचर वाले टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का लोकल उत्पादन शुरू किया गया है।

 

भारत में बनी मारुति इलेक्ट्रिक ई विटारा (Maruti e Vitara) में 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि कार एक बर फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हो चुका है।


अहमदाबाद के हंसलपुर में जनवरी 2018 में नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक का प्रोडक्शन शुरू किया गया। अब यहां से मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुती ई विटारा का भी उत्पादन होगा।

 

जानकारी के मुताबिक, मारुति ई विटारा 18-इंच के अलॉय व्हील से लैस है और इसकी लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है। इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जो क्रेटा से ज़्यादा लंबा है।

 

भारतीय बाजार में मारुती ई विटारा इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला MG ZS EV, टाटा कर्व EV और हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE05 से रहेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?