Dark Mode
  • day 00 month 0000
हम राहुल गांधी के बहुत आभारी हैं', बोले 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी

हम राहुल गांधी के बहुत आभारी हैं', बोले 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी

बिहार के गया जिले के रहने वाले 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उन्होंने अकेले अपने दम पर पहाड़ काटकर सड़क बना दी थी और गरीबों की ज़िंदगी आसान की थी। अब उनके बेटे Bhagirath Manjhi सुर्खियों में हैं। वजह है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कदम, जिसने मांझी परिवार को नया सम्मान और राहत दी है।

 

भागीरथ मांझी को मिला नया पक्का मकान

Bhagirath Manjhi ने बताया कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी बिहार दौरा के दौरान उनके घर आए थे। उन्होंने मांझी परिवार की स्थिति देखी। इसके बाद अचानक लखनऊ से कांग्रेस कार्यकर्ता निर्माण सामग्री लेकर आए और उनके लिए नया पक्का मकान बनवाना शुरू किया। भागीरथ मांझी ने बताया कि यह सब बिना कहे हुआ, क्योंकि राहुल गांधी ने उनसे कभी वादा नहीं किया था कि वे घर बनवाएंगे।

 

करीब एक महीने में पांच कमरों वाला मकान तैयार हुआ। इस घर में बिजली और पानी की भी पूरी व्यवस्था की गई है। हाल ही में राहुल गांधी बिहार दौरा के दौरान खुद राहुल गांधी ने घर की चाबियां सौंप दीं। इस मौके पर Bhagirath Manjhi ने कहा, “हम राहुल गांधी के बहुत आभारी हैं, उन्होंने हमारे लिए वह किया जिसकी हमने उम्मीद भी नहीं की थी।”

 

दशरथ मांझी की यादें और राहुल गांधी से मुलाकात

दशरथ मांझी के बेटे ने बताया कि जब वे राहुल गांधी से मिले थे तो उन्होंने उनसे सिर्फ इतना कहा था कि वे उस रास्ते को देखें जिसे उनके पिता ने हथौड़े और छेनी से बनाया था। इस मुलाकात के दौरान कहीं भी घर बनाने की चर्चा नहीं हुई। लेकिन बाद में राहुल गांधी बिहार दौरा के दौरान उन्हें बड़ा सरप्राइज मिला।Bhagirath Manjhi का कहना है कि इस घर से उनका जीवन बदल जाएगा और अब उनके परिवार को सम्मानजनक जीवन जीने का मौका मिलेगा।

 

राजनीति में आने की तैयारी

नए मकान की खुशी के साथ-साथ अब भागीरथ मांझी का सपना राजनीति में कदम रखने का है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें चुनाव लड़ने और विधायक बनने के लिए प्रेरित किया है। इतना ही नहीं, Bhagirath Manjhi को कांग्रेस नेता ने टिकट देने का आश्वासन भी दिया है।भागीरथ मांझी का कहना है कि वे अपने पिता दशरथ मांझी की तरह समाज की सेवा करना चाहते हैं। इसीलिए अब वे कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

 

मांझी परिवार की भावनाएं

Bhagirath Manjhi का कहना है कि यह घर केवल ईंट और सीमेंट से बना मकान नहीं है, बल्कि यह उनके परिवार के लिए सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। राहुल गांधी का यह कदम उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।गया जिले के लोग भी मानते हैं कि राहुल गांधी बिहार दौरा के दौरान मांझी परिवार को मिला यह मकान आने वाले समय में राजनीति और समाज दोनों में बड़ा संदेश देगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. भागीरथ मांझी कौन हैं?
Ans. भागीरथ मांझी, ‘माउंटेन मैन’ के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे हैं, जो बिहार के गया जिले में रहते हैं।

 

Q2. राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी के लिए क्या किया?
Ans. राहुल गांधी ने बिना कहे उनके लिए पांच कमरों का पक्का मकान बनवाया और बिहार दौरे पर जाकर चाबियां सौंपीं।

 

Q3. नया मकान कब बनकर तैयार हुआ?
Ans. भागीरथ मांझी का नया मकान करीब एक महीने में बनकर तैयार हुआ, जिसमें बिजली-पानी की पूरी व्यवस्था है।

 

Q4. क्या भागीरथ मांझी राजनीति में आना चाहते हैं?
Ans. हाँ, राहुल गांधी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है और कांग्रेस पार्टी से टिकट देने का आश्वासन भी दिया है।

 

Q5. दशरथ मांझी क्यों प्रसिद्ध हैं?
Ans. दशरथ मांझी को ‘माउंटेन मैन’ कहा जाता है। उन्होंने अकेले 22 साल तक हथौड़े और छेनी से पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?