Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार में CM चेहरे पर सस्पेंस, वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल-तेजस्वी का हमला

बिहार में CM चेहरे पर सस्पेंस, वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल-तेजस्वी का हमला

राहुल-तेजस्वी का चुनाव आयोग पर सीधा हमला

बिहार चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। राहुल गांधी बिहार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। बिहार वोट चोरी मामला को लेकर INDIA ब्लॉक की 'वोटर अधिकार यात्रा' चल रही है, जिसके तहत रविवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के नाम पर लाखों मतदाताओं के नाम अवैध तरीके से हटाए जा रहे हैं और यह 'वोट चोरी की साजिश' है। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ साझेदारी करने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे

 

तेजस्वी यादव ने भी कहा कि आज चुनाव आयोग अपनी साख खो चुका है और बीजेपी का एक 'सेल' बनकर काम कर रहा है। उनका आरोप था कि प्रधानमंत्री मोदी नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे हैं और इसी के तहत मतदाताओं की सूची से नाम हटाने का काम हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में भी वोट चोरी हुई थी लेकिन बिहार में विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा। यह बिहार वोट चोरी मामला अब केवल राजनीतिक आरोप नहीं रह गया है, बल्कि लोकतंत्र की विश्वसनीयता पर एक बड़ा सवाल बन चुका है।

 

बिहार में CM चेहरे को लेकर सस्पेंस, राहुल की चुप्पी

बिहार CM फेस सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से पूछा गया कि कांग्रेस तेजस्वी यादव को सीएम फेस क्यों नहीं मान रही, तो उन्होंने सीधे जवाब से परहेज करते हुए कहा कि गठबंधन में सबकुछ अच्छा चल रहा है और म्यूचुअल रिस्पेक्ट है। इससे यह साफ होता है कि INDIA ब्लॉक में बिहार CM फेस सस्पेंस बरकरार है। हालांकि तेजस्वी यादव ने पहले ही कह दिया था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं, लेकिन राहुल ने सीएम पद को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया।

 

राहुल गांधी बिहार प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि यात्रा को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग वोट चोरी के मुद्दे पर जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग, बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा कि एक लाख फर्जी वोटर कहां से आए, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। यह बात अब विपक्ष के लिए एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुकी है।

 

तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों का अस्तित्व और वोट का अधिकार बचाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अब सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का आंदोलन है। बिहार चुनाव 2025 में ये सभी मुद्दे अहम रहेंगे और जनता अब देख रही है कि विपक्ष किस तरह से एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है। बिहार वोट चोरी मामला, बिहार CM फेस सस्पेंस और राहुल गांधी बिहार प्रेस कॉन्फ्रेंस – ये तीनों ही मुद्दे अब चुनावी चर्चाओं के केंद्र में हैं।

 

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

 

Frequently Asked Questions 

 

Q1. बिहार वोट चोरी मामला क्या है?
Ans. SIR प्रक्रिया के तहत लाखों वोटरों के नाम कथित रूप से अवैध तरीके से हटाए जाने का आरोप है।

 

Q2. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर क्या आरोप लगाए?
Ans. उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलकर वोट चोरी की साजिश रचने का आरोप लगाया।

 

Q3. तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर क्या कहना है?
Ans. उन्होंने आयोग को बीजेपी का "सेल" बताया और उसकी साख पर सवाल उठाए।

 

Q4. बिहार में CM फेस को लेकर क्या स्थिति है?
Ans. राहुल गांधी ने तेजस्वी को CM फेस मानने से परहेज किया, जिससे सस्पेंस बना हुआ है।

 

Q5. 'वोटर अधिकार यात्रा' का उद्देश्य क्या है?
Ans. यह यात्रा मतदाता अधिकारों की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ जनजागरण के लिए चलाई जा रही है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?