Dark Mode
  • day 00 month 0000
वायाकॉम18 और डिज्नी  की मेगा डील, मुकेश अंबानी  ने पत्नी नीता को गिफ्ट की 70,000 करोड़ की कंपनी

वायाकॉम18 और डिज्नी की मेगा डील, मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता को गिफ्ट की 70,000 करोड़ की कंपनी

Mukesh Ambani Mega Deal: देश के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने बड़ी डील को पूरा कर लिया है। सालभर से चल रही बातचीत के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वायाकॉम18 (Viacom18) और डिज्नी (Disney) की डील पूरी हो गई है। इस डील के साथ ही डिज्नी स्टार इंडिया और वायाकॉम18 का एक साथ आना रिलायंस के मीडिया और मनोरंजन पोर्टफोलियो को और भी मजबूती दे रहा है। अब रिलायंस के पास 2 प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (जिसमें डिज्नी+ Hotstar और वायाकॉम18 का OTT प्लेटफॉर्म शामिल है) और 120 टेलीविजन चैनल हैं। इसके अलावा, रिलायंस के पास 75 करोड़ दर्शकों का डेटाबेस भी है। इस नई कंपनी की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के हाथों में सौंपी है।

 

नीता अंबानी को सौंपी नई कंपनी की कमान
70352 करोड़ रुपए की इस डील में रिलायंस की 63.16 फीसदी की हिस्सेदारी होगी, जबकि डिज्नी के पास 36.84 फीसदी की हिस्सेदारी होगी। तीन सीईओ के साथ नीता अंबानी इस कंपनी की कमान संभालेंगी। ह ज्वाइंट वेंचर रिलायंस और डिज्नी के बीच एक क्लाइमेक्टिक पार्टनरशिप का परिणाम है, जिसका कुल मूल्य 70,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा। माना जा रहा है कि इस ज्वाइंट वेंचर 26000 करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्यू जेनरेट करेगा। इस डील में रिलायंस की ओर से 11500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

 

नीता अंबानी के हाथों में बड़ी जिम्मेदारी
रिलायंस और डिज्नी के बीच हुई इस महत्वपूर्ण ज्वाइंट वेंचर डील के बाद, इस नई मीडिया कंपनी की जिम्मेदारी नीता अंबानी को सौंपी गई है। वो ज्वाइंट वेंचर के तीन सीईओ के साथ चेयरपर्सन होगी। केविन वाज सभी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि ज्‍वाइंट डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन का प्रभार संभालेंगे वहीं संजोग गुप्ता ज्‍वाइंट स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। वहीं इस नई कंपनी के वाइस चेयरमैन उदय शंकर होंगे। नीता अंबानी के हाथों में सोनी, नेटफ्लिक्स, एमेजॉन जैसी कंपनियों के साथ मुकाबले करने की चुनौती होगी।

 

शेयरों पर दिखेगा असर
इस मेगी डील के बाद रिलायंस के शेयरों पर असर दिखेगा. हाल ही में विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने अपनी ताजा रिपोर्ट में रिलायंस के शेयर को लेकर बड़ी बात कही। CLSA की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में रिलायंस के शेयर में मौजूदा स्तर से 70 फीसदी तक का ग्रोथ मिलने की संभावना है। CLSA की माने तो रिलायंस के शेयरों में मौजूदा गिरावट निवेशकों के लिए मौका है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो लॉन्ग टर्म में रिलायंस में निवेश करना चाहते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि साल 2025 में रिलायंस के कारोबार में कई महत्वपूर्ण घटनाएं देखने को मिलेंगी। न्यू एनर्जी से लेकर कंपनी के रिटेल कारोबार में भी गति लौटने की संभावना है। जियो एयरफाइबर सब्सक्राइबर बेस में ग्रोथ, रिलायंस जियो के शेयर बाजार में दस्तक जैसी भविष्य की योजनाओं के दम पर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?