Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आज, जयपुर में उद्योगपतियों का लगा जमावड़ा, PM मोदी ने की समिट की शुरुआत

Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आज, जयपुर में उद्योगपतियों का लगा जमावड़ा, PM मोदी ने की समिट की शुरुआत

Rising Rajasthan Summit: राजधानी जयपुर में हो रहे तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट को पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। आज से शुरू हो रहे राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने जयपुर एक्सिबिशन कन्वेंशन सेंटर सीतापुरा (JECC ) में समिट का उद्घाटन कर दिया है, जहां पर पीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां पीएम मोदी ने बारीकी से चीजों को देखा। पीएम के साथ राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा मौजूद रहे. इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी साथ दिखे. जयपुर में अब तीन दिन तक उद्योगपतियों का जमावड़ा बना रहेगा।

 

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिया निवेश पर जोर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राजस्थान की औद्योगिक समृद्धि की आधारशिला है। राजस्थान में मिनरल्स, प्राकृतिक गैस, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के आयोजन में सीआईआई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही निवेशकों और राज्य सरकार के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य किया है। इन्होंने अपने संगठनात्मक कौशल से इस समिट को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना दिया है, जहां विचारों का आदान-प्रदान, साझेदारी और भविष्य के विकास की एक मजबूत नींव रखी जा रही है।

 

30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में अब तक 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि के एमओयू किए जा चुके हैं। जो राज्य में निवेशकों के अद्वितीय एवं नवीन विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए पॉलिसी फ्रेमवर्क में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। कुछ समय पहले लांच की गई रिप्स 2024 के बाद नौ और नीतियां 4 दिसम्बर को लांच की हैं। 53 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें, 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे तथा ऊर्जा के क्षेत्र में 30 गीगावाट से 5 वर्षों में 125 गीगावाट के लक्ष्य को सामने रखकर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।



पांच नए औद्योगिक क्षेत्रों का हुआ विस्तार
पांच नवीन औद्योगिक क्षेत्रों सत्तासर जिला-बीकानेर, बलारिया जिला-सवाई माधोपुर, जटलाव जिला-सवाई माधोपुर, रामसर जिला-बाड़मेर एवं राजास जिला-नागौर का नामकरण श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र कर इन्हें भूखंड आवंटन के लिए खोला गया है। 8 और औद्योगिक क्षेत्रों बिचुन-जयपुर, दुब्बी-बिदरखा-सवाई माधोपुर, चडुआल-आबूरोड, झाक-सेकेंड-जोधपुर, बबाई-झुंझुनूं, गणेश्वर-सीकर, पालरा विस्तार-अजमेर एवं रामनगर थोब-बालोतरा की स्थापना का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?