
पढ़िए आज 8 अक्टूबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- October 8, 2025
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने गैंगस्टर्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
- डीग में महर्षि बाल्मीकि जयंती पर बाल्मीकि समाज ने बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। श्री गणेश, हनुमान जी, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और महर्षि बाल्मीकि की झांकियों ने आकर्षण बढ़ाया, महिलाएं कलश लिए और युवक डीजे पर नाचते नजर आए। शोभायात्रा शांतिपूर्ण रही, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
- नासिक प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजस्थानी प्रवासी संघ के कार्यक्रम में प्रवासी समाज से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने मारवाड़ी समाज के नवाचार, सहयोग और सांस्कृतिक योगदान की सराहना की। साथ ही राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
- समाज कल्याण सप्ताह के अंतिम दिन डीग के अंबेडकर छात्रावास में विशेष योग्यजन कल्याण दिवस मनाया गया। दिव्यांगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। अंत में अतिथियों ने फुट केयर किट भेंट कर सभी का आभार जताया।
- बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया, जिससे कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हुए। कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा सहित करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया और मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
- कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने अंता उपचुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए जनता से बदलाव की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। प्रत्याशी चयन के लिए स्थानीय रायशुमारी के आधार पर नामों का पैनल हाईकमान को भेजा जाएगा।
- बीकानेर में त्योहारी सीजन पर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णी के निर्देश पर 270 पीपा संदिग्ध मावा पकड़ा गया। फलौदी से आई गाड़ियों को परशुराम द्वार पर रोककर 3,400 किलो मावा ड्रग कंट्रोलर कार्यालय भेजा गया। जांच अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि सैंपल लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।
- जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास गैस सिलेंडर ट्रक हादसे में घायल व्यक्ति से उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने गीतांजलि हॉस्पिटल में मुलाकात की। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर चिकित्सकों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक रामविलास मीणा और भागचन्द टाँकड़ा भी मौजूद रहे।
- राजस्थान के सीकर जिले में श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत बहाली कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल मौके पर तकनीकी टीम मौजूद है और ट्रैक को जल्द सामान्य करने की कोशिश जारी है।
- राजस्थान के सुरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर हुए दर्दनाक हादसे में गांव 2 पीजीएम के तीन युवकों सुरेंद्र, नरेश कुमार और कालूराम की मौत हो गई। उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दो अन्य युवक सुखदेव सिंह और जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर किया गया है।
- आज सुबह टीकाराम जूली ने जयपुर स्थित अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों से आत्मीय संवाद भी हुआ।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2281)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (387)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (946)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (708)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (531)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (258)
- दिल्ली (295)
- महाराष्ट्र (191)
- बिहार (243)
- टेक्नोलॉजी (203)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (120)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (3)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (37)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%