Dark Mode
  • day 00 month 0000
गृहमंत्री अमित शाह स्वदेशी Zoho Mail पर हुए शिफ्ट, बदला अपना ईमेल एड्रेस

गृहमंत्री अमित शाह स्वदेशी Zoho Mail पर हुए शिफ्ट, बदला अपना ईमेल एड्रेस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अब अपना आधिकारिक ईमेल आईडी स्वदेशी प्लेटफॉर्म Zoho Mail पर बना लिया है। जिसकी जानकारी अमित शाह ने खुद X पर पोस्ट करते हुए दी। उन्होंने कहा कि अब सभी आधिकारिक मेल नए ईमेल पते पर भेजे जाएं।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में Zoho के प्रोडक्ट्स की तारीफ़ की और लोगों से इन्हें यूज़ करने को कहा। अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी जोहो (ZOHO) इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। Zoho का WhatsApp राइवल Arattai को भी सरकार प्रोमोट कर रही है।

 

स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा- "सभी को हेल्लो, मैनें जोहो मेल पर स्विच कर लिया है, कृपया मेरे ईमेल एड्रेस में हुए बदलाव पर ध्यान दें। मेरा नया ईमेल एड्रेस amitshah.bjp@zohomail.in है। भविष्य में मेल पर पत्राचार के लिए इसी ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करें। आपका इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"

स्वदेशी Zoho Mail का कदम विदेशी ईमेल सेवाओं जैसे Gmail और Outlook के भारतीय विकल्प को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है। अमित शाह का Zoho Mail पर शिफ्ट होना मोदी सरकार की स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने का हिस्सा है।


केंद्रीय मंत्री अमित शाह के स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट पोस्ट के बाद Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने एक पोस्ट किया है जिसमें Amit Shah को टैग करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है।

जोहो (Zoho) एक भारतीय टेक कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। यह एड-फ्री प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तिगत और बिजनेस दोनों यूजर्स को सेवाएं देता है। यह कंपनी छोटे से लेकर बड़े उद्यमों तक को डिजिटल टूल्स प्रदान करती है, जिससे वे अपने काम को अधिक आसानी और कुशलता से कर सकें। जोहो एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है, जो एक व्यापक सॉफ्टवेयर सूट मुहैया कराती है।

 

स्वदेशी Zoho में सेल्स, मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, आईटी मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और कस्टमर सर्विस से जुड़े कई क्लाउड-बेस्ड एप्लिकेशन शामिल हैं। हाल ही में Zoho ने अपना मैसेजिंग ऐप Arattai लॉन्च किया था, जिसके बाद भारतीय टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा तेज हुई। Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू लगातार अपने स्वदेशी प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते रहे हैं।

 

साल 1996 में वेम्बू ने अपने दो भाइयों और मित्र टोनी थॉमस के साथ मिलकर 'एडवेंटनेट (AdventNet)' नाम की एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी की शुरुआत की। आज Zoho भारत की लीडिंग सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी और क्लाउड में उभरती हुई अग्रणी कंपनी बन गई।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?