Dark Mode
  • day 00 month 0000
जयपुर-अजमेर हाइवे पर बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर ट्रक में आग के बाद कई धमाके, मची अफरा-तफरी

जयपुर-अजमेर हाइवे पर बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर ट्रक में आग के बाद कई धमाके, मची अफरा-तफरी

जयपुर-अजमेर हाईवे हादसा ने मंगलवार रात पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मौजमाबाद इलाके में सावरदा पुलिया के पास गैस सिलेंडर ट्रक धमाका हुआ। पीछे से आ रहे ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई। आग की तेज लपटों और लगातार धमाकों की आवाजें करीब 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस हादसे के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी मची और आसपास के वाहन भी आग की चपेट में आने की आशंका जताई गई।

 

आग और धमाके से दहला इलाका

 

जानकारी के मुताबिक जैसे ही आग लगी, गैस सिलेंडर धमाका लगातार होने लगे। कुछ सिलेंडर खेतों में उछलकर गिरे और विस्फोट की आवाजें पूरे क्षेत्र में सुनाई दीं। आसपास के लोग डर के कारण सड़क छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले गए। जयपुर-अजमेर हाईवे हादसा के कारण करीब 20 वाहन प्रभावित हुए। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं। हाईवे पर आग और धमाकों के कारण दोनों तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया।

 

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

 

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने हाईवे ट्रैफिक जाम, राहत और बचाव कार्य, और घायलों के उपचार के लिए जरूरी निर्देश दिए। सीएम ने कहा, “जयपुर-अजमेर हाईवे हादसा अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन सभी प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।”

 

डिप्टी CM और अधिकारियों का तत्काल रेस्पॉन्स

 

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि ट्रक चालक और खलासी अभी लापता हैं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और सभी टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। मौके पर दमकल और पुलिस की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। गैस सिलेंडर ट्रक धमाका के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, लेकिन आसपास के लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

 

हादसे के तथ्य और नुकसान

 

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग, सावरदा पुलिया, मौजमाबाद क्षेत्र में देर रात हुए हादसे में आग लगने और सिलेंडरों के धमाकों से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल और पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य में तेजी से काम किया। हादसे के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहा और आसपास के वाहन प्रभावित हुए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई और 2-3 लोग मामूली रूप से घायल हुए। विस्फोटों की आवाज करीब 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और चालक भोजन के लिए रुका हुआ था। पीछे से आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे गैस सिलेंडर ट्रक धमाका हुआ और आग फैल गई।

 

राहत और बचाव कार्य

 

मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने हाईवे पर आग पर काबू पाने और घायलों की मदद के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया। दूदू, बगरू और किशनगढ़ से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हाईवे ट्रैफिक जाम के कारण लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन ने आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है।

 

जयपुर-अजमेर हाईवे हादसा ने रातभर इलाके में डर और अफरा-तफरी मचा दी। गैस सिलेंडर ट्रक धमाका के कारण आग और विस्फोट का खतरा पूरे इलाके में फैला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और प्रभावितों को हरसंभव मदद प्रदान कर रहे हैं। प्रशासन, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?