
राजस्थान में बहाल हुआ कानून का राज: मंत्री बेढम का बड़ा दावा
-
Chhavi
- June 20, 2025
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार आने के बाद प्रदेश में शांति और कानून का राज स्थापित हुआ है और जनता सरकार के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में राज्य में जंगलराज जैसी स्थिति थी, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भारी कमी आई है और संगठित अपराध, साइबर क्राइम, मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर मामलों पर सख्त और असरदार कार्रवाई हो रही है। बेढम ने बताया कि सीएम ने शपथ लेते ही साफ कर दिया था कि अपराधी चाहे जितना भी रसूखदार क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा, और अब उसी दिशा में सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है।
उन्होंने अलवर-भरतपुर क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई में इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया, जो पुलिस पर फायरिंग कर रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रदेश में बड़े अपराध लगभग खत्म हो गए हैं और अपराधियों के हौसले पस्त हैं। मंत्री ने साफ किया कि सरकार का संकल्प है कि हर उस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो समाज के लिए खतरा बने, फिर चाहे वह किसी भी ओहदे या ताकत वाला क्यों न हो। वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर भी मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस बार यात्रा पूरी सुरक्षा और शांति के साथ निकलेगी, और जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसे पहले से चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता को सुरक्षित माहौल मिले, महिलाएं बेखौफ चल सकें और हर नागरिक को न्याय मिले। मंत्री ने दोहराया कि सरकार अपराध मुक्त और भय मुक्त राजस्थान बनाने की दिशा में पूरी गंभीरता से काम कर रही है और जनता का सरकार में विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।
For more visit The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..