Dark Mode
  • day 00 month 0000
जेपी गंगापथ परियोजना, सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में पटना को नई रफ्तार

जेपी गंगापथ परियोजना, सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में पटना को नई रफ्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना में जेपी गंगापथ परियोजना (JP Gangapath Project) के कोईलवर तक विस्तारीकरण की आधारशिला रखी है। इस अवसर पर सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि- निर्माण कार्य राज्य स्तरीय परियोजना के अनुरूप समय पर और उच्च गुणवत्ता से पूरा किया जाए । बताया जा रहा है कि 6495.79 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क परियोजना पटना के दीघा से शुरू होकर शेरपुर होते हुए बिहटा तक जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस मौके पर कहा कि- यह परियोजना पटना विकास (Patna Development) का प्रमुख हिस्सा है और इसका लाभ राज्य के लाखों लोगों को मिलेगा। उनके अनुसार- ऐसी योजनाएं न केवल आवागमन को आसान बनाती हैं बल्कि बिहार सरकार (Bihar Government) के राज्य बजट निवेश की उपयोगिता भी दर्शाती हैं।


जेपी गंगापथ परियोजना का विस्तार


बता दें कि जेपी गंगापथ परियोजना (JP Gangapath Project) का विस्तारीकरण पूरा होने के बाद पटना को आरा, बक्सर और लखनऊ-गाजीपुर के बीच बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ा जाएगा । साथ ही यह परियोजना राज्य स्तरीय परियोजना की श्रेणी में आती है क्योंकि इससे पूरे मगध और शाहाबाद क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। वहीं इस परियोजना के पूरा होने से दानापुर-छितनावां-मनेर मार्ग पर लगने वाले भीषण जाम से राहत मिलेगी। साथ ही पटना विकास में नई ऊर्जा का संचार होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के अनुसार- यह विस्तार बिहार सरकार (Bihar Government) की लंबे समय से चल रही योजनाओं का हिस्सा है।


शिक्षा, हवाई यात्रा और आर्थिक लाभ


बताया जा रहा है कि जेपी गंगापथ परियोजना (JP Gangapath Project) से केवल सड़क सुविधा नहीं बढ़ेगी, बल्कि एनआईटी पटना और आईआईटी पटना जैसे शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंचना भी सरल होगा । इसके अलावा बिहटा एयरपोर्ट तक जाने में भी काफी सुविधा होगी । यह विस्तार बिहार सरकार (Bihar Government) के राज्य बजट निवेश का एक सकारात्मक उदाहरण है, जिसमें जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि- इस परियोजना से न केवल यातायात बेहतर होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और उद्योग को भी मजबूती मिलेगी। इस प्रकार यह योजना पटना विकास (Patna Development) का आधार स्तंभ बनेगी ।


कई परियोजनाओं का शिलान्यास


वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार सरकार (Bihar Government) की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी शिलान्यास किया, जो कि राज्य स्तरीय परियोजना की श्रेणी में आती हैं। इनमें शामिल हैं-

  • बांका, मुंगेर, भागलपुर: धोरैया-इंगलिस मोड़-असरगंज पथ (58.47 किमी)- 650.51 करोड़ रुपए
  • मुजफ्फरपुर: हथौड़ी-औराई पथ और पुल (21.3 किमी)- 814.22 करोड़ रुपए
  • भोजपुर: आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ (32.26 किमी)- 373.56 करोड़ रुपए
  • छपरा-सीवान: छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ (72.18 किमी)- 701.26 करोड़ रुपए
  • नवादा-नालंदा-गया: बनगंगा-जेठियन-गहलौत बिंदस पथ (41.25 किमी)- 361.32 करोड़ रुपए
  • इन सभी परियोजनाओं की कुल लंबाई 225.475 किमी है और इन पर राज्य बजट निवेश लगभग 2900 करोड़ रुपये का होगा।


सीएम नीतीश कुमार घोषणाएं


नीतीश कुमार घोषणाएँ (Nitish Kumar Announcement) केवल परियोजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि वे बिहार राजनीति (Bihar Politics) में एक स्पष्ट संदेश देती हैं कि बिहार सरकार (Bihar Government) अब इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को लेकर गंभीर है। इन घोषणाओं में जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी गई है। नीतीश कुमार घोषणाएं खासतौर पर युवा वर्ग, व्यापारियों और यात्रियों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। इससे बिहार राजनीति (Bihar Politics) में उनकी नेतृत्व क्षमता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता और भी स्पष्ट होती है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?