दिल्ली में 1 नवंबर से इन गाड़ियों की एंट्री पर लगेगा बैन
-
Anjali
- October 28, 2025
राजधानी में बढ़ते दिल्ली प्रदूषण 2025 और खराब होती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब 1 नवंबर से गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी, जो BS-6 मानक की नहीं हैं। यानी दिल्ली में अब सिर्फ BS-6, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही प्रवेश कर सकेंगी। यह नियम दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण स्तर कम करने और लोगों को दिल्ली में सांसों का संकट से राहत देने के लिए लागू किया गया है।
दिल्ली में गाड़ियों पर बैन: 1 नवंबर से लागू होगा नया नियम
दिल्ली प्रदूषण 2025 को देखते हुए ट्रांसपोर्ट विभाग ने घोषणा की है कि 1 नवंबर से गाड़ियों की एंट्री बंद रहेगी, जो BS-6 मानक की नहीं हैं। Delhi Pollution Alert के तहत बाहर की पुरानी डीजल गाड़ियां अब दिल्ली में नहीं आ पाएंगी। केवल BS-6 इंजन, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहन ही राजधानी में प्रवेश कर सकेंगे। इस फैसले का मकसद है, दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण स्तर कम करना और वायु गुणवत्ता को सुधारना।
BS-4 वाहनों को मिली सीमित राहत
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में गाड़ियों पर बैन के बीच सरकार ने केवल BS-4 कॉमर्शियल वाहनों को अस्थायी छूट दी है। ऐसे वाहन 31 अक्टूबर 2026 तक दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि, यह छूट सिर्फ कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए है, निजी वाहनों के लिए नहीं। यह कदम Delhi Pollution Alert के तहत संक्रमणकालीन उपाय के रूप में लिया गया है ताकि दिल्ली प्रदूषण 2025 के दौरान वायु गुणवत्ता पर असर कम पड़े।
क्यों लिया गया यह फैसला?
राजधानी में AQI Level Delhi लगातार “बेहद खराब” श्रेणी में बना हुआ है। 20 से 21 अक्टूबर की रात दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण स्तर रिकॉर्ड पर पहुंच गया था। आनंद विहार में AQI 395 और वजीरपुर में 385 दर्ज हुआ। कई इलाकों में हवा “गंभीर” स्तर तक पहुंच गई, जिससे लोगों को दिल्ली में सांसों का संकट झेलना पड़ा। इसी कारण दिल्ली में गाड़ियों पर बैन और 1 नवंबर से गाड़ियों की एंट्री बंद करने का आदेश जारी किया गया।
CAQM की बैठक में बना फैसला
Delhi Pollution Alert के तहत 17 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि दिल्ली प्रदूषण 2025 के नियंत्रण के लिए 1 नवंबर से गैर-BS6 वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। यह निर्णय इसलिए जरूरी था क्योंकि हर साल सर्दियों में दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है और लोगों को दिल्ली में सांसों का संकट झेलना पड़ता है।
126 बॉर्डर पॉइंट्स पर सख्त निगरानी
दिल्ली में गाड़ियों पर बैन का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी तैयारी की है। 1 नवंबर से गाड़ियों की एंट्री बंद नियम के तहत 126 बॉर्डर एंट्री पॉइंट्स पर कैमरे और चेकिंग टीमें तैनात की जाएंगी। Delhi Pollution Alert के अनुसार, 48 विशेष टीमें बनाई गई हैं जो पुराने वाहनों की पहचान करेंगी और जुर्माना लगाएंगी। इससे उम्मीद है कि दिल्ली प्रदूषण 2025 पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
कौन-सी गाड़ियां दिल्ली में चल सकेंगी?
नई नीति के मुताबिक, दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण स्तर रोकने के लिए अब सिर्फ ये गाड़ियां ही दिल्ली में एंट्री ले सकेंगी:
- BS-6 डीजल गाड़ियां
- CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहन
- BS-4 कॉमर्शियल वाहन (31 अक्टूबर 2026 तक)
- दिल्ली में पंजीकृत BS-6 या ग्रीन व्हीकल्स
Delhi Pollution Alert के अनुसार, पुराने BS-3 और BS-4 निजी वाहन अब दिल्ली में गाड़ियों पर बैन के तहत राजधानी में नहीं चल सकेंगे।
क्या होती हैं BS-6 गाड़ियां?
BS-6 गाड़ियां उन इंजनों से लैस होती हैं जो हवा में कम धुआं और जहरीली गैसें छोड़ते हैं। यह टेक्नोलॉजी पुराने इंजनों के मुकाबले काफी साफ है और इससे Delhi Pollution Alert के तहत प्रदूषण घटाने में मदद मिलती है। BS-6 गाड़ियों से निकलने वाला धुआं 70% तक कम होता है, जिससे दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण स्तर नियंत्रित किया जा सकता है और लोगों को दिल्ली में सांसों का संकट से राहत मिल सकती है।
दिल्ली प्रदूषण 2025: वायु गुणवत्ता अभी भी खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को AQI Level Delhi 301 दर्ज किया गया, जो “बेहद खराब” श्रेणी में है। कई इलाकों में दृश्यता कम और स्मॉग की मोटी परत देखी गई। यह स्थिति बताती है कि दिल्ली प्रदूषण 2025 एक गंभीर मुद्दा बन चुका है। ऐसे में 1 नवंबर से गाड़ियों की एंट्री बंद जैसे कदम ही दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण स्तर नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।
सरकार की अपील – सहयोग करें, दिल्ली की हवा बचाएं
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि Delhi Pollution Alert के तहत बनाए गए नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि “दिल्ली प्रदूषण 2025 को कम करने के लिए यह सख्ती जरूरी है।” सरकार का मानना है कि अगर लोग दिल्ली में गाड़ियों पर बैन का समर्थन करेंगे, तो आने वाले दिनों में दिल्ली में सांसों का संकट कम होगा और AQI Level Delhi बेहतर हो सकेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..